IPL में अनदेखी, अब इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलेगा यह भारतीय खिलाड़ी

0
1242
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 14वें सीजन के लिए हुई नीलामी में भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट विशेषज्ञ हनुमा विहारी को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। अब हनुमा विहारी ने निर्णय किया है कि वे इंग्लैंड में जाकर काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने भी हनुमा विहारी को इंग्लैंड में खेलने की अनुमति दे दी है। हनुमा वारविकशायर के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलेंगे और अपना जलवा दिखाएंगे।

RCB के इस खिलाड़ी को कोरोना, इस प्लेयर को मिल सकता है IPL में मौका

बर्मिंघम की टीम के लिए खेलेंगे 3 मैच 

यूके में हनुमा विहारी आगामी 6-टेस्ट सीजन की तैयारी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दाएं हाथ के मध्यमक्रम के बल्लेबाज पहले ही ब्रिटेन के लिए रवाना हो चुके हैं और इस सीजन में कम से कम 3 मैचों के लिए वे बर्मिंघम की टीम के लिए काउंटी क्रिकेट का हिस्सा होंगे। BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को पीटीआइ को बताया कि, ” विहारी इस सीजन में वारविकशायर के लिए इंग्लिश काउंटी की ओर से खेलेंगे। वह कुछ गेम खेलेंगे। “

IPL 2021: वानखेड़े स्टेडियम के 3 सदस्य और निकले कोरोना संक्रमित 

IPL 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे हनुमा विहारी

वारविकशायर काउंटी के आधिकारिक पेजों पर अभी तक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन BCCI अधिकारियों के अनुसार, नियमानुसार काम किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि, “करार को चाक चौबंद किया जा रहा है। वह कम से कम तीन मैच खेलेंगे।” विहारी ने अंतिम बार IPL 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था और तब से टेस्ट विशेषज्ञ के रूप में लगातार नीलामी में अनसोल्ड रहे हैं।

Women’s Football: भारत को उज्बेकिस्तान ने हराया

सिडनी में भारत को हार से बचाया था हनुमा ने 

हनुमा विहारी ने भारत के लिए 12 टेस्ट मैचों में 32 से ज्यादा के औसत से 624 रन ठोके हैं। उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक जड़े हैं। विहारी ने भारत के लिए आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला था, जहां रविचंद्रन अश्विन के साथ उन्होंने हैमस्ट्रिंग इंजरी के बावजूद 4 घंटे बल्लेबाजी (नाबाद 23) की और भारत को हार से बचा लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here