केपटाउन। ICC U-19 WC 2024 में अभी तक 14 मैच खेले जा चुके हैं। टूर्नामेंट का 15वां मैच भारत और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा। गत चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम ने इस बार अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था। अब उसकी नजर आयरलैंड को हराकर लगातार दूसरी जीत पर रहने वाली है। भारत और आयरलैंड की अंडर-19 टीमों के बीच ये मैच मंगौंग ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से होगी। भारत में इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी।
It’s a double-header on Thursday at the #U19WorldCup 🏆
Who are you cheering for? pic.twitter.com/8oR6ckbJft
— ICC (@ICC) January 25, 2024
खुद को अच्छी तरह परखना चाहेगी टीम इंडिया
भारत की युवा ब्रिगेड ICC U-19 WC के दूसरे लीग मैच में गुरुवार को आयरलैंड से खेलेगी तो आने वाले कठिन मुकाबलों से पहले बल्लेबाजी का अच्छा अभ्यास करने पर उसकी नजरें होंगी। भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 84 रन से हराकर अभियान की विजयी शुरुआत की थी। अब आयरलैंड के विरुद्ध भारतीय टीम के पास प्रयोग का मौका है, क्योंकि अगले सप्ताह से सुपर सिक्स चरण में कठिन प्रतिद्वंद्वियों का सामना करना होगा। आयरलैंड ने पहले मैच में अमेरिका को हराया, लेकिन दूसरे मैच में बांग्लादेश से पराजय का सामना करना पड़ा। भारत के सामने चुनौती विरोधी टीम नहीं बल्कि अपने ही प्रदर्शन का स्तर बेहतर करने की होगी।
पावरप्ले में करना होगा अच्छा प्रदर्शन
ब्लोमफोंटेन की धीमी पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को स्ट्राइक रोटेट करनी होगी और पावरप्ले के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन भी करना होगा। अगले साल होने वाली आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से ध्यान खींचना चाहेंगे। भारत ने ICC U-19 WC का आगाज जीत के साथ किया था। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में भारत ने 84 रन से जीत दर्ज की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश 45.5 ओवर में 167 रन बनाकर सिमट गई थी।
IND vs ENG: टीम इंडिया से जुड़ा यह युवा बल्लेबाज, पहले टेस्ट में लेगा कोहली की जगह
ICC U-19 WC में दोनों टीमों का स्क्वाड
भारत अंडर 19 टीम: उदय सहारन (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरावली अवनीश राव, सौम्य कुमार पांडे, मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी और नमन तिवारी।
आयरलैंड अंडर 19 टीम: फिलिप ले रॉक्स (कप्तान), मैकडारा कॉसग्रेव, हैरी डायर, डैनियल फोर्किन, कियान हिल्टन, रयान हंटर, फिन ल्यूटन, स्कॉट मैकबेथ, कार्सन मैकुलॉ, जॉन मैकनेली, जॉर्डन नील, ओलिवर रिले, गेविन रॉल्स्टन, मैथ्यू वेल्डन, रूबेन विल्सन।