ICC Test Team Rankings: भारतीय टीम टॉप पर कायम, न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर

866
Advertisement

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गुरुवार को टेस्ट टीमों की ताजा रैंकिंग (Test Team Rankings) जारी कर दी है। इस सूची में टीम इंडिया पहले स्थान पर कायम है वहीं न्यूजीलैंड की टीम दूसरे स्थान बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम एक पायदान नीचे खिसकी है तो वहीं वेस्टइंडीज को दो पायदानों का लाभ हुआ है। पाकिस्तान की स्थिति यथावत बनी हुई है।

30 जुलाई से 22 अगस्त के बीच खेला जाएगा LPL का दूसरा एडिशन

इन स्थानों में हुआ बदलाव 

ICC द्वारा गुरुवार को जारी की गई टेस्ट टीमों की ताजा रैंकिंग में पहले दो स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जबकि तीसरे, चौथे, छठे, सातवें, आठवें स्थान में परिवर्तन नजर आया है। भारत 121 अंक लेकर सबसे उपर पहले स्थान पर बना हुआ है। इसके बाद भारत के एक अंक कम 120 अंकों के साथ न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान में परिवर्तन आया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम को पीछे करते हुए इंग्लैंड ने यह जगह हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया चौथे नंबर पर खिसक गया है।

Champions League : चेल्सी और मैनचेस्टर सिटी के बीच होगा फाइनल

वेस्टइंडीज की टीम को दो पायदानों का फायदा

हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने वाला पाकिस्तान पांचवें स्थान पर है। इसके स्थान में कोई भी बदलाव नहीं देखने को मिला है। पाकिस्तान के 94 अंक है। छठे नंबर पर वेस्टइंडीज ने कब्जा जमाया है। दो स्थान की सुधार के साथ टीम यहां पहुंची है। अब उसके अंक 84 हो गए हैं। वहीं 80 अकों के साथ सातवें नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है जो इससे पहले छठे स्थान पर थी।

Tokyo Olympics से पहले टूर्नामेंट खेलना चाहते हैं एथलीट नीरज

अंतिम पायदान पर जिम्बाब्वे की टीम 

श्रीलंका की टीम सातवें नंबर से नीचे खिसक कर आठवें स्थान पर पहुंच गई है। उसे एक पायदान का नुकसान हुआ है। अब उसके अंक केवल 78 ही रह गए हैं। 9वें नंबर पर बांग्लादेश जबकि अंतिम पायदान यानी 10वें स्थान जिम्बाब्वे की टीम है।

Share this…

Leave a Reply