नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग (Test Rankings) जारी कर दी है। जिसमें अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड को WTC का खिताब दिलाने वाले कप्तान केन विलियमसन बल्लेबाजों की सूची में एक बार फिर शीर्ष यानी पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। विलियमसन ने WTC फाइनल में भारत के खिलाफ पहली पारी में 49 और दूसरी पारी में नाबदा 52 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनके अब 901 रेटिंग प्वाइंटस हो गए हैं जबकि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली चौथे स्थान पर बरकरार हैं।
WTC के दूसरे एडिशन में टीमों को ऐसे मिलेंगे अंक
जो रूट पांचवें नंबर पर
ICC Test Rankings में केन विलियमसन इससे पहले, दो पायदान खिसक गए थे। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ नंबर वन पर पहुंच गए थे। लेकिन अब स्मिथ अपने पहले वाले ही स्थान पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के ही मार्नस लाबुशेन तीसरे पायदान पर बने हुए हैं वहीं इंग्लैंड के कप्तान जो रूट भी पांचवें नंबर पर यथावत हैं।
Wimbledon 2021: पहले मैच में चोटिल सेरेना विलियम्स ने टूर्नामेंट छोड़ा
छठे स्थान पर पहुंचे रोहित
ICC Test Rankings में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा फिर से छठे नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि विकेटकीपर बल्ल्लेबाज ऋषभ पंत को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह सातवें नंबर पर खिसक गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक को एक-एक पायदान का फायदा हुआ है और वे क्रमश: आठवें और 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के निकोलस हेनरी को दो स्थान का नुकसान हुआ है और वे 10वें नंबर पर लुढ़क गए हैं।
WI vs SA T20 Series : रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को एक रन से हराया
अजिंक्य रहाणे को हुआ तीन स्थानों का फायदा
ICC Test Rankings में भारत के खिलाफ फाइनल मैच में नाबाद 47 रन की पारी खेलने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रोस टेलर रैंकिंग में तीन स्थान के फायदे के साथ 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज डोवेन कॉनवे को 18 स्थान का फायदा हुआ और वो 42वें नंबर पर आ गए हैं। फाइनल मैच में 49 और 15 रन की पारी खेलने वाले भारतीय टीम के टेस्ट उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे तीन स्थान का फायदा हुआ है और वो 13वें नंबर पर आ गए हैं।
ऑलराउंडरों की रैकिंग में रवींद्र जडेजा को हुआ नुकसान
ICC Test Rankings में गेंदबाजों की लिस्ट में न्यूजीलैंड के फास्ट बॉलर काइल जैमिसन करियर की बेस्ट रैंकिंग 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने WTC फाइनल में पहली पारी में सात और दूसरी पारी में दो विकेट चटके थे। ऑलराउंडरों की रैकिंग में भारत के रवींद्र जडेजा फिर से नंबर दो पर खिसक गए हैं जबकि वेस्टइंडीज जेसन होल्डर नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं।