नई दिल्ली। ICC ने मंगलवार को ऐलान कर दिया कि आइसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप (T20 world cup 2021) का आयोजन अब भारत की जगह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान में होगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी और फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन इस साल भारत में किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से ये फैसला लिया गया। हालांकि इस इवेंट की मेजबानी BCCI ही करेगा। टूर्नामेंट के सभी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, अबू धाबी के शेख जाएद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे।
Cricket : Gulabi Nagari Cricket League का आगाज 4 जुलाई से
पहले दौर में आठ क्वालीफाइंग टीमें
T20 world cup 2021 टूर्नामेंट का पहला दौर, जिसमें आठ क्वालीफाइंग टीमें शामिल हैं, अब ओमान और यूएई के बीच विभाजित होंगी। इनमें से चार टीमें इसके बाद सुपर 12 के दौर में पहुंचेंगी। जहां पहले से क्वालीफाई कर चुकी आठ टीमें मौजूद हैं। इस टूर्नामेंट में प्लेऑफ स्टेज से पहले शुरुआती दौर में जो टीमें आपस में भिड़ेंगी उसमें बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी शामिल हैं।
Tokyo Olympics : इटली में प्रैक्टिस करेंगी MC Mary Kom, जानिए वजह
खिलाड़ियों की सुरक्षा को प्राथमिकता
T20 world cup 2021 टूर्नामेंट को भारत से शिफ्ट किए जाने के ऐलान के बाद आइसीसी के CEO ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि, हमारी प्राथमिकता आइसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन सुरक्षित तरीके से करना है। भारत में इसका आयोजन नहीं करा पाने से हमें काफी निराशा हो रही है। हम BCCI, अमीरात क्रिकेट बोर्ड और ओमान क्रिकेट के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि फैंस क्रिकेट के इस शानदार उत्सव का लाभ उठा सकें।
Copa America : Lionel Messi ने बनाया ये रिकॉर्ड
UAE और ओमान में मेजबानी को लेकर उत्सुक: गांगुली
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि, बीसीसीआइ संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में T20 world cup 2021 टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए उत्सुक है। हम भारत में इसकी मेजबानी करके अधिक खुश होते लेकिन कोविड 19 की स्थिति और विश्व चैंपियनशिप प्रतियोगिता की अहमियत को देखते हुए, बीसीसीआइ अब इस टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई और ओमान में करना जारी रखेगा।