ICC T20 Rankings: केएल राहुल को फायदा, विराट कोहली पांचवें स्थान पर कायम

1001
Advertisement

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने बुधवार को पुरुष खिलाड़ियों की ताजा टी-20 रैंकिंग (T20 Rankings) जारी कर दी। बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली (762 रेटिंग) पांचवें स्थान पर कायम हैं। वहीं, विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (743 रेटिंग) को एक स्थान का फायदा हुआ है। वह सातवें से छठे स्थान पर आ गए हैं।

श्रीलंका को झटका, भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज से हटे Angelo Mathews

डेविड मलान टॉप पर 

ICC T20 Rankings में बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट-राहुल के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज टॉप 10 में नहीं हैं। बल्लेबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के डेविड मलान 888 रेटिंग के साथ टॉप पर  हैं। दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच (830 रेटिंग) और पाकिस्तान के बाबर आजम (828 रेटिंग) हैं।ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल एक पायदान की छलांग से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।  इनके अलावा न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे (774 प्वॉइंट) से पीछे हैं। राहुल और कोहली टॉप 10 में शामिल दो भारतीय बल्लेबाज हैं।

ICC Player of the Month अवार्ड के लिए शेफाली वर्मा और स्नेह राणा नामित

गेंदबाजों की सूची में बुमराह टॉप 10 में शामिल

ICC द्वारा T20 Rankings में गेंदबाजों की सूची में शीर्ष भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शीर्ष 10 में शामिल हैं और वह भी एक पायदान खिसककर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं रवींंद्र जडेजा ऑलराउंडरों की सूची में नौंवे स्थान पर हैं।

Hockey : नहीं रहे दिग्गज हॉकी खिलाड़ी Keshav Dutt

क्रिस वोक्स तीसरे पायदान पर 

इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की आईसीसी पुरूष क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग सीरीज में शानदार प्रदर्शन के दम पर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरीं रैंकिंग पर पहुंचे।  इंग्लैंड के अन्य तेज गेंदबाज डेविड विली और टॉम कुरेन को भी ताजा रैंकिंग अपडेट में फायदा हुआ है। विली 13 पायदान की छलांग से 37वें और कुरेन 20 पायदान के फायदे से 68वें स्थान पर हैं।

Share this…

Leave a Reply