नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में Team India की जोरदार वापसी ने सभी टीमों को चौंका दिया है। इंग्लैंड और आयरलैंड के दौरे पर गई भारतीय टीम परदेस में धमाल मचा रही है। पहले टीम ने 2 मैचों की टी-20 सीरीज में आयरलैंड को करारी शिकस्त दी। उसके बाद इंग्लैंड में हुई 3 मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। वहीं, कल हुए पहले वन-डे मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम के खिलाड़ी इस समय शानदार लय में दिखई दे रहे है। ICC द्वारा जारी की गई टीमों की रैंकिंग सूची में टीम इंडिया तीनों फॉर्मेटों में टॉप-3 में रहने वाली इकलौती टीम है।
Cricket: दक्षिण अफ्रीका ने रद्द की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज
टेस्ट में दूसरे नंबर पर Team India
ICC द्वारा जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग में Team India इस समय दूसरे स्थान पर है। भारत ने अब-तक 29 मैचों में 3318 पॉइंट्स के साथ में 114 की रेटिंग हासिल की है। पहले स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2439 पॉइंट्स के साथ 128 की रेटिंग हासिल की है। वहीं, तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका की टीम को 2306 पॉइंट्स के साथ 110 की रेटिंग प्राप्त हुई है। भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के मौके को गंवा दिया था। जिसके कारण अब टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश नहीं कर सकेगी।
Mohammed Shami बने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
वन-डे में तीसरे स्थान पर Team India
ICC द्वारा जारी की गई ताजा वन-डे रैंकिंग में Team India अब पाकिस्तान को पछाड़ कर तीसरे नंबर पर आ गई है। भारतीय टीम को इस समय 23 मैचों में 2479 पॉइंट्स के साथ में 108 की रेटिंग प्राप्त है। वहीं, नंबर-1 टीम न्यूजीलैंड के पास 14 मैचों में 1776 पॉइंट्स के साथ में 127 की रेटिंग है। दूसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड ने 23 मैचों में 2811 अंको के साथ में 122 की रेटिंग हासिल की है। टीम इंडिया के पास इस समय इंग्लैंड से वन-डे सीरीज जीतने का मौका है। जिसके कारण टीम अपनी वन-डे रैंकिंग में सुधार कर सकती है।
Jasprit Bumrah ने इंग्लैंड के खिलाफ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, इन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे
टी-20 नंबर-1 पर Team India
आयरलैंड और इंग्लैंड से टी-20 सीरीज जीतने के बाद Team India इस समय ICC द्वारा जारी की गई ताजा टी-20 रैंकिंग में टॉप पर है। भारतीय टीम को मौजूदा समय में 39 मैचों में 10,514 अंकों के साथ में 270 की रेटिंग प्राप्त है। वहीं, दूसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड की टीम के पास 31 मैचों में 8,192 अंको के साथ में 264 की रेटिंग है। तीसरे स्थान पर मौजूद पाकिस्तान की टीम ने 30 मैचों में 7,826 अंकों के साथ 261 की रेटिंग हासिल की है।