नई दिल्ली। ICC ने सोमवार को अप्रैल माह के Player of the Month अवार्ड के लिए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को चुना है। बाबर ने हाल ही में साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था। यह पहला अवसर है जब भारत के अलावा किसी और देश के खिलाड़ी ने यह अवार्ड जीता है। इस अवॉर्ड के लिए बाबर आजम के साथ फखर जमां और कुशल भुरतेल को भी नामित किया गया था। फखर जमां ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया था।
IPL 2021: CORONA के खिलाफ जंग, सनराइजर्स हैदराबाद ने दिए 30 करोड़
बाबर ने हाल ही विराट कोहली को पीछे छोड़ा था
बाबर आजम ने हाल में ही वनडे क्रिकेट में विराट कोहली को पछाड़ते हुए पहले नंबर की कुर्सी पर कब्जा किया था। वहीं, बाबर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 2 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने थे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अप्रैल के महीने में तीन वनडे मैचों में 76 की शानदार औसत से 228 रन ठोके थे। इसके अलावा बाबर ने सात टी-20 मैचों में 305 रन बनाए थे। पाकिस्तान ने टी-20 सीरीज में जिम्बाब्वे को 2-1 से मात दी थी, जबकि इससे पहले टीम साउथ अफ्रीका को उसकी धरती पर ही वनडे और टी-20 सीरीज में शिकस्त दी थी।
Corona का कहर : श्रीलंका के दो क्रिकेटर कोरोना संक्रमित
ICC ने जनवरी 2021 से ही शुरु किया यह अवार्ड
ICC ने मंथ के बेस्ट क्रिकेटर को चुनने की शुरुआत इस साल जनवरी से की थी और इस अवॉर्ड को सबसे पहली बार भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने नाम किया था। इसके बाद फरवरी में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत महीने के बेस्ट क्रिकेट चुने गए थे। मार्च के महीने में इस अवॉर्ड को चोट के बाद वापसी कर रहे भुवनेश्वर कुमार ने अपने नाम किया था। भुवी ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में अच्छी गेंदबाजी करने के साथ-साथ खास अवसरों पर विकेट भी लिए थे।