ICC क्रिकेट कमेटी की बैठक आज, बदल सकता है क्रिकेट का यह नियम

0
740
Advertisement

ICC की बैठक में सॉफ्ट सिग्नल और अंपायर्स कॉल पर होगी चर्चा 

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की क्रिकेट कमेटी की बैठक का आयोजन आज यानी मंगलवार को होगा। दुबई में होने वाली इस बैठक में क्रिकेट के कई नियमों को लेकर चर्चा होगी। इसके बाद कुछ विशेष फैसले लिए जा सकते हैं। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान स्पिनर अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली यह समिति सॉफ्ट सिग्नल और अंपायर्स कॉल जैसे विवादास्पद मुद्दों पर चर्चा करेगी। क्योंकि ये दोनों नियम अभी काफी चर्चा में हैं।

Tokyo Olympics: भारतीय शूटिंग टीम का चयन इस सप्ताह

कोहली कर चुके हैं अंपायर्स कॉल के नियम की आलोचना 

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अंपायर्स काल की आलोचना कर चुके हैं, क्योंकि अंपायर्स कॉल बहुत ही पेचीदा नियम है, जिसमें अंपायर के निर्णय पर बहुत कुछ निर्भर करता है। इसके अलावा सॉफ्ट सिग्नल का नियम भी चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि अगर थर्ड अंपायर के पास पर्याप्त सबूत नहीं होते हैं तो फिर सॉफ्ट सिग्नल के माध्यम से वह उसी निर्णय पर कायम रहता है, जो ऑन फील्ड अंपायर ने दिया हो।

दोस्ताना Football मैच में भारत की शर्मनाक पराजय

सीईओ मनु साहनी के भविष्य पर भी होगी चर्चा

वहीं इस बैठक में ICC के सीईओ मनु साहनी के भविष्य पर भी चर्चा होगी। साहनी पर अपने कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है। फिलहाल वे छुट्टी पर चल रहे हैं। ICC के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी लगातार विवादों से जुड़ जाते हैं।

Road Safety World Series: एक और खिलाड़ी हुआ कोरोना पॉजिटिव

ICC क्रिकेट कमेटी की बैठक में भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप के कार्यक्रम भी तय किए जाएंगे। ऐसे में जल्द ICC मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 का शेड्यूल सामने आ सकता है। साथ ही यह जानकारी भी सामने आ सकती है कि क्वालीफायर और फाइनल मुकाबले कहां खेले जा सकते हैं। इसको लेकर भी चर्चा होगी।

यह है अंपायर्स कॉल

LBW के मामले में अंपायर्स कॉल विशेष मायने रखता है। अगर अंपायर ने किसी बल्लेबाज को आउट दिया है और खिलाड़ी ने DRS का इस्तेमाल किया है और थर्ड अंपायर ने पाया है कि सिर्फ 20 फीसदी गेंद ही स्टंप्स को लग रही है तो खिलाड़ी को आउट दिया जाएगा। वहीं, दूसरे केस में अगर अंपायर ने बल्लेबाज को आउट नहीं दिया है और फील्डिंग साइड ने DRS कॉल किया है और थर्ड अंपायर ने पाया है कि गेंद का 40 फीसदी भाग भी स्टंप्स को लग रहा है तो इस स्थिति में खिलाड़ी को आउट नहीं दिया जाएगा, इसमें मैदानी अंपायर का निर्णय ही मान्य होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here