नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021(T20 World Cup 2021) के शेड्यूल की मंगलवार को घोषणा कर दी। 17 अक्टूबर से होने वाले इस मेगा इवेंट से दो महीने पहले ICC ने टी20 वर्ल्ड कप के कार्यक्रम का ऐलान किया है। टूर्नामेंट का पहला मैच 17 अक्टूबर को ओमान में मेजबान ओमान और पपुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा। आइसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा।
ATP Rankings: Novak Djokovic 334 सप्ताह से शीर्ष पर कायम
फाइनल मैच 14 नवम्बर को
ICC T20 World Cup 2021 के सेमीफाइनल और फाइनल मैचों की बात करें तो पहला सेमीफाइनल मैच अबू धाबी में 10 नवंबर को दुबई के समय के अनुसार शाम 6 बजे से खेला जाएगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल की मेजबानी दुबई को दी गई है। जहां 11 नवंबर को शाम 6 बजे से ये मैच खेला जाएगा। दोनों सेमीफाइनल मैचों के लिए रिजर्व डे भी है। इसके अलावा टी20 विश्व कप 2021का फाइनल दुबई क्रिकेट स्टेडियम में 14 नवंबर को रविवार के दिन खेला जाएगा। 15 नवंबर रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है।
Ind vs Eng: भारतीय तेज गेंदबाजों ने ढहाया इंग्लैंड का किला
ICC T20 World Cup 2021 के राउंड 1 के मैचों का Schedule
17 अक्टूबर – ओमान vs पपुआ न्यू गिनी – ओमान में
बांग्लादेश vs स्कॉटलैंड – ओमान में
18 अक्टूबर – आयरलैंड vs नीदरलैंड – अबू धाबी में
श्रीलंका vs नामीबिया – अबू धाबी में
19 अक्टूबर – स्कॉटलैंड vs पपुआ न्यू गिनी – ओमान में
ओमान vs बांग्लादेश – ओमान में
20 अक्टूबर – नामीबिया vs नीदरलैंड – अबू धाबी में
श्रीलंका vs आयरलैंड – अबू धाबी में
21 अक्टूबर – बांग्लादेश vs पपुआ न्यू गिनी – ओमान में
ओमान vs स्कॉटलैंड – ओमान में
22 अक्टूबर – नामीबिया vs आयरलैंड – शारजाह में
श्रीलंका vs नीदरलैंड – शारजाह में
ICC T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के मैचों का Schedule
ग्रुप 1 के मैचों के मुकाबले
अक्टूबर 23 -आस्ट्रेलिया vs दक्षिण अफ्रीका दोपहर साढ़े 3 बजे से अबू धाबी में
अक्टूबर 23 – इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज शाम 6 बजे से दुबई में
अक्टूबर 24 – A1 vs B2 दोपहर साढ़े 3 बजे से शारजाह में
अक्टूबर 26 – दक्षिण अफ्रीका vs वेस्टइंडीज – दोपहर साढ़े 3 बजे से दुबई में
अक्टूबर 27 – इंग्लैंड vs B2 – दोपहर साढ़े 3 बजे से अबू धाबी में
अक्टूबर 28 –आस्ट्रेलिया vs A1 – शाम 6 बजे से दुबई में
अक्टूबर 29 – वेस्टइंडीज vs B2 – दोपहर साढ़े 3 बजे से शारजाह में
अक्टूबर 30 – दक्षिण अफ्रीका vs A1 – दोपहर साढ़े 3 बजे से शारजाह में
अक्टूबर 30 – इंग्लैंड vs आस्ट्रेलिया – शाम 6 बजे से दुबई में
नवंबर 1 – इंग्लैंड vs A1 – शाम 6 बजे से शारजाह में
नवंबर 2 – दक्षिण अफ्रीका vs B2 – दोपहर साढ़े 3 बजे से अबू धाबी में
नवंबर 4 –आस्ट्रेलिया vs B2 – दोपहर साढ़े 3 बजे से दुबई में
नवंबर 4 – वेस्टइंडीज vs A1 – शाम 6 बजे से अबू धाबी में
नवंबर 6 –आस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज – दोपहर साढ़े 3 बजे से अबू धाबी में
नवंबर 6 – इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका – शाम 6 बजे से शारजाह में
ग्रुप 2 के मैचों का शेड्यूल
अक्टूबर 24 – भारत vs पाकिस्तान शाम 6 बजे से दुबई में
अक्टूबर 25 – अफगानिस्तान vs B1 शाम 6 बजे से शारजाह में
अक्टूबर 26 – पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड शाम 6 बजे से शारजाह में
अक्टूबर 27 – B1 vs A2 – शाम 6 बजे से अबू धाबी में
अक्टूबर 29 – अफगानिस्तान vs पाकिस्तान – शाम 6 बजे से दुबई में
अक्टूबर 31 – अफगानिस्तान vs A2 – दोपहर साढ़े 3 बजे से अबू धाबी में
अक्टूबर 31 – भारत vs न्यूजीलैंड – शाम 6 बजे से दुबई में
नवंबर 2 – पाकिस्तान vs A2 – शाम 6 बजे से अबू धाबी में
नवंबर 3 – न्यूजीलैंड vs B1 – दोपहर साढ़े 3 बजे से दुबई में
नवंबर 3 – भारत vs अफगानिस्तान – शाम 6 बजे से अबू धाबी में
नवंबर 5 – न्यूजीलैंड vs A2 – दोपहर साढ़े 3 बजे से शारजाह में
नवंबर 5 – भारत vs B1 – शाम 6 बजे से दुबई में
नवंबर 7 – न्यूजीलैंड vs अफगानिस्तान – दोपहर साढ़े 3 बजे से अबू धाबी में
नवंबर 7 – पाकिस्तान vs B1 – शाम 6 बजे से शारजाह में
नवंबर 8 – भारत vs A2 – शाम 6 बजे से दुबई में