हॉकी इंडिया ने की घोषणा, Indian Hockey Team के पूर्व कप्तान सरदार और रानी होंगे सब-जूनियर टीम के कोच

0
101
Hockey India announced, Sardar and Rani, former captains of the Indian Hockey Team, will be the coaches of the sub-junior team latest sports news in hindi
Pic Credit: @TheHockeyIndia

नई दिल्ली। हॉर्की इंडिया ने आज अपनी 100वीं कार्यकारिणी बैठक में भारत की सब-जूनियर पुरुष और महिला हॉकी टीम के लिए नए कोच और मेंटॉर की घोषणा कर दी है। समिति के अध्यक्ष दिलीप तिर्की ने इसकी आधिकारिक घोषणा की। जिसमें पुरूष Indian Hockey Team के पूर्व कप्तान सरदार सिंह पुरुष सब-जूनियर टीम के कोच होंगे। वहीं, महिला टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल को महिला सब-जूनियर टीम की कोच बनाया गया है। ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी टीम को मेंटॉर के रूप में भी राय देते रहेंगे। 21 अगस्त से सब-जूनियर पुरुष और महिला शिविर को बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम राउरकेला में शुरू किया जाएगा।

World Cup 2023 से पहले न्यूजीलैंड में शामिल हुए ट्रेंट बोल्ट, इंग्लैंड दौरे पर टीम से जुड़ेंगे

सरदार ने 12 साल में खेले 314 मैच

पुरुष Indian Hockey Team के कप्तान सरदार सिंह ने 2006 में अपना पहला सिनियर मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। सेंटर हाफ पोजीशन में खेलने वाले सरदारा सिंह ने 2008 के सुल्तान अजलान शाह कप में भारतीय टीम का नेतृत्व कर भारत के सबसे कम उम्र के कप्तान बनने का रिकॉर्ड बनाया था। सरदारा ने अपने डेब्यू से लेकर 2018 तक कुल 314 मैच खेले है। उन्होंने जुलाई 2016 में 8 साल कप्तानी संभालने के बाद यह जिम्मेदारी टीम के गोलकीपर पी.आर. श्रीजेश को सौंप दी थी। पद्म श्री से सम्मानित सरदारा फिलहाल हरियाणा पुलिस में उपाधीक्षक पुलिस अधिकारी हैं।

Prithvi Shaw ने खत्म किया रनों का सूखा, ठोक डाला ताबड़तोड़ दोहरा शतक, तोड़े कई रिकॉर्ड

रानी ने 212 मैचों में दागे 134 गोल

महिला Indian Hockey Team की पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने 2009 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। इसी वर्ष उन्होेंन एशिया कप में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर टीम को सिल्वर मेडल दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। रानी 15 साल की उम्र में 2010 विश्व कप में भाग लेने वाली राष्ट्रीय हॉकी टीम की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी थीं। उन्होंने 212 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 134 गोल दागे हैं। बेहतरीन स्ट्राइकर के रूप में भी जाने जानी रानी रामपाल अक्सर मिड-फील्डर के रूप में भी खेला करती थी। 2020 में उन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री से भी सम्मानित किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here