Advertisement
HomeCricketहेमांग अमीन होंगे BCCI के अंतरिम CEO

हेमांग अमीन होंगे BCCI के अंतरिम CEO

दो महीने में स्थाई CEO की नियुक्ति करेगा बीसीसीआई

 

नई दिल्ली। BCCI ने आईपीएल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हेमांग अमीन को बोर्ड का अंतरिम CEO नियुक्त किया है। यह फैसला पूर्व सीईओ राहुल जौहरी की विदाई के कुछ दिन बाद लिया गया है। BCCI के अनुसार नए सीईओ की नियुक्ति अगले दो महीनों में कर दी जाएगी। अमीन आईपीएल के ऑपरेशन डिवीजन को 2017 से संभाल रहे थे।

बोर्ड सूत्रों के अनुसार अंतरिम CEO को जौहरी की तरह वेतन आदि सुविधाएं फिलहाल नहीं मिलेंगी। गौरतलब है कि वर्ष 2016 में BCCI ने एक जानमानी कंसलटेंसी एजेंसी की सुविधाएं लेकिर अपने नए सीईओ को नियुक्ति दी थी। हालांकि अब उसकी संभावना कम है। सूत्रों का कहना है कि इस बार बोर्ड उसे पूर्णकालिक सीईओ नियुक्त करेगा, जो बोर्ड के हिसाब से काम कर सके।

राहुल जौहरी की BCCI से शर्मनाक विदाई, बोर्ड ने अचानक मंजूर किया इस्तीफा

17 जुलाई को तय होंगे मापदंड

सूत्रों का कहना था कि एपेक्स काउंसिल 17 जुलाई को एक वीडियो काॅन्फ्रेंस आयोजित करने जा रहा है। इस काॅन्फ्रेंस में नए सीईओ के लिए नियमावली तय की जाएगी। काॅन्फ्रेंस के संबंध में सभी एपेक्स सदस्यों को एजेंडा नोट भेजा गया है। उसमें BCCI में नए कर्मचारियों की नियुक्ति पर चर्चा का उल्लेख किया गया है। ऐसे में संभव है कि नए सीईओ की नियुक्ति पर भी इस बैठक में चर्चा की जाएगी।

दूसरे टेस्ट में भी स्टुअर्ट ब्राॅड की वापसी पर संशय

नई नियुक्ति तक काम करेंगे हेमांग अमीन

बोर्ड सूत्रों के अनुसार नए सीईओ के नियुक्त होने तक हेमांग अमीन सभी काम देखेंगे। अगले कुछ दिनों में BCCI नए सीईओ की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी करने और आवेदन आमंत्रित करने के तरीके पर विचार करेगा। इसमें करीब दो महीनों का समय लगेगा। तब तक सभी आवश्यक काम हेमांग अमीन बतौर अंतरिम सीईओ करेंगे।

विवादों के बाद हटाया जौहरी को

गौरतलब है कि BCCI के पूर्व सीईओ राहुल जौहरी का कार्यकाल खासा विवादों से भरा रहा था। Me Too कैम्पेन जैसे विवादों का साया भी जौहरी पर रहा। लेकिन BCCI से जुड़े दो ई मेल्स मीडिया में लीक करने को लेकर उनकी विदाई कर दी गई। हालांकि उन्होंने अपने पद से पहले ही इस्तीफा दे दिया था लेकिन दो दिन पहले अचानक ही उन्हें हटा दिया गया। जिसके बाद अब हेमांग अमीन को बतौर अंतरिम सीईओ नियुक्त किया है।

Share this…
vikas@sharma
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments