नई दिल्ली। साल 2012 में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाली टीम का हिस्सा रह चुके कुछ स्टार खिलाड़ी का अब भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेकर अमेरिका की ओर से खेल रहे हैं। दिल्ली के ऑलराउंडर मनन शर्मा, भारत को 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप दिलाने वाले बल्लेबाज उन्मुक्त चंद और दिल्ली के पूर्व बल्लेबाज मिलिंद कुमार के बाद इस कड़ी में एक और नाम शामिल हो गया है। यह नाम हरमीत सिंह का है। Harmeet Singh ने भी अपने अंडर-19 टीम के साथियों की राह पर चलते हुए भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अब उन्होंने अमेरिका के मेजर क्रिकेट लीग (MCL) में खेलने का फैसला किया है।
IPL की इन टीमों में आए नए खिलाड़ी, दूसरे चरण में मचाएंगे धमाल
Harmeet Singh का MCL के साथ तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट
बाएं हाथ के स्पिनर Harmeet Singh का MCL के साथ तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट हुआ है और अब वह सिएटल थंडरबोल्ट के लिए खेलेंगे। अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हरमीत ने कहा है कि उनकी मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) की ओर से लगातार अनदेखी की जा रही थी, इसलिए अब उन्होंने अमेरिका के लिए खेलने का फैसला किया है। 28 साल के हरमीत ने भारत के डोमेस्टिक करियर में अब तक 31 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34.18 की औसत से 87 विकेट चटकाए हैं और साथ ही 733 रन भी बनाए हैं।
Asian Junior Boxing Championships: फाइनल में पहुंचे गौरव सैनी
यहां क्रिकेट के लेवल बहुत अच्छा
हाल ही में एक इंटरव्यू में Harmeet Singh ने कहा, ‘मैंने जुलाई में ही मेरी होम टीम मुंबई से संन्यास ले लिया था। मुझे यहां क्रिकेट खेलने के लिए अच्छे पैसे मिल रहे हैं, जिससे मुझे सिक्योरिटी मिलती है। यहां क्रिकेट का लेवल भी बहुत अच्छा है। यदि आप लगातार 30 महीनों तक अमेरिका में रहते हैं, तो आप यहां की नेशनल क्रिकेट टीम के लिए खेलने के योग्य बन जाते हैं। मैंने 12 महीने पूरे कर लिए हैं, इसलिए अब केवल 18 महीने ही बचे हैं। 2023 की शुरुआत तक मुझे अमेरिका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के योग्य होना चाहिए। तब तक, मैं 30 साल का हो जाऊंगा। एक स्पिनर के लिए यह एक प्राइम-एज है।’










































































