IPL 2021 में CSK का हिस्सा नहीं होंगे हरभजन

0
771
Advertisement

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हरभजन ने बताया, CSK से अनुबंध समाप्त

नई दिल्ली। IPL 2021 में हरभजन सिंह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से नहीं खेलेंगे। खुद हरभजन ने आज इस बात की पुष्टि कर दी। हरभजन ने ट्वीट कर अपने फैंस और सीएसके मैनेजमेंट को धन्यवाद देते हुए बताया कि वो अगले IPL सत्र में सीएसके का हिस्सा नहीं होंगे।

भज्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा, सीएसके के साथ मेरा अनुबंध खत्म हो चुका है और इस टीम के साथ खेलने का मेरा अनुभव शानदार रहा। बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ काफी ऐसी यादें रहीं, जिसे मैं आने वाले कई साल तक याद रखूंगा। टीम मैनेजमेंट, स्टाफ व फैंस कभी का धन्यवाद। ऑल द बेस्ट।

दरअसल, हरभजन और CSK के बीच 3 साल का करार हुआ था। जो पिछले साल समाप्त हो गया। इस करार के तहत हरभजन ने पहले दो साल CSK के लिए आईपीएल खेला। लेकिन वर्ष 2020 में IPL से ऐन पहले उन्होंने निजी कारणों से आईपीएल से नाम वापस ले लिया था। हरभजन को 2018 में CSK ने दो करोड़ रूपए में खरीदा था।

Syed Mushtaq Ali Trophy: क्वार्टर फाइनल की 8 टीमें तय

वर्ष 2019 में हरभजन ने चेन्नई के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। इस साल टीम IPL के फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि फाइनल मैच में CSK को मुंबई इंडियंस Mumbai Indians के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हरभजन ने सीएसके के लिए 11 मैचों में 16 विकेट हांसिल किए थे।

Sania Mirza का ट्विटर पर खुलासा, हो चुकी हैं Corona संक्रमित

गौरतलब है कि IPL 2021 से पहले फरवरी महीने में बीसीसीआई आईपीएल के लिए मिनी ऑक्शन आयोजित करने जा रहा है। यही कारण है कि कई टीमें अपने नामचीन खिलाड़ियों को इस नीलामी के लिए फ्री कर रही हैं। ऐसे खिलाड़ियों में राजस्थान राॅयल्स के कप्तान ग्रीम स्मिथ भी हो सकते हैं। फ्रेंचाइजी उन्हें भी फ्री करने पर विचार कर रही है। यही कारण है कि IPL 2021 में कई खिलाड़ी दूसरी टीमों के खेमों में दिखाई देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here