29 साल की उम्र में हुआ पूर्व भारतीय U-19 कप्तान Avi Barot का निधन

0
684
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के उभरते खिलाड़ी अवि बारोट (Avi Barot) के निधन की खबर ने क्रिकेट जगत को स्तब्ध कर दिया है। महज 29 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने के कारण भारत ने एक होनहार क्रिकेटर को खो दिया। सौराष्ट्र की ओर से खेलने वाले इस युवा के निधन की खबर क्रिकेट बोर्ड की तरफ से साझा करते हुए शोक जताया गया। U-19 टीम की कप्तानी कर चुके अवि ने इस साल ही टी20 में शतक जड़ा था।

IPL 2021: हर्षल पटेल बने गेंद के बादशाह, सिर पर सजा पर्पल कैप का ताज

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जड़ा था शतक 

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तानी कर चुके Avi Barot का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया। महज 29 साल के अवि सौराष्ट्र की तरफ से घरेलू मुकबलों में खेलते थे। साल 2019-20 के सीजन में जब सौराष्ट्र की टीम रणजी चैंपियन बनीं तो अवि उस टीम का भी हिस्सा था। इस साल उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक भी बनाया था।

World Chess Championship मैचों में कमेंट्री करेंगे Viswanathan Anand

122 रन की शानदार खेली थी पारी 

इसी साल 15 जनवरी को गोवा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में खेलते हुए Avi Barot ने शानदार टी20 शतक बनाया था। महज 53 गेंद का सामना कर 11 चौके और 7 छक्के की मदद से उन्होंने 122 रन की पारी खेली थी। इस बेहतरीन पारी के दम पर टीम ने 215 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाव में गोवा की टीम महज 125 रन ही बना पाई थी और सौराष्ट्र ने 90 रन से मुकाबला अपने नाम किया था।

Team India को मिला हेडकोच, इतने साल का हुआ करार

Avi Barot का करियर

भारतीय U-19 टीम की कप्तानी कर चुके अवि बरोट एक ऑलराउंडर खिलाड़ी थे। दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज होने के साथ ही वह ऑफ्र बेक गेंदबाजी भी करना जानते थे। अपने छोटे से क्रिकेट करियर में अवि ने 38 फर्स्ट क्लास मैच, 38 लिस्ट ए मैच और 20 घरेलू T20 मैच खेले। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 1547 रन हैं जिसमें एक शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में अवि ने कुल 8 अर्धशतकों की मदद से 1030 रन बनाए। T20 में उनके नाम एक शतक और पांच अर्धशतक हैं। इस फार्मेट में अवि ने कुल 717 रन बनाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here