नई दिल्ली। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज फवाद आलम (Fawad Alam) शानदार शतक जमाया। इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तान की टीम के लिए इतिहास रच दिया है। भले ही एक दशक से ज्यादा समय के बाद उनको टेस्ट क्रिकेट में वापसी का अवसर मिला, लेकिन उन्होंने साबित कर दिया है कि टीम ने उनको बाहर करके अच्छा नहीं किया था।
Cincinnati Open: महिलाओं में बार्टी, पुरुष वर्ग में ज्वेरेव चैंपियन
Fawad Alam ने 22वीं पारी में जमाया पांचवां शतक
गौरतलब है कि Fawad Alam टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज पांच शतक लगाने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। फवाद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में रविवार को यह उपलब्धि हासिल की। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी 22वीं पारी में ही अपना पांचवां टेस्ट शतक बनाया। फवाद से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने देश के ये उपलब्धि हासिल की थी।
IPL 2021: धूम मचाएगा 6 फुट 5 इंच लंबा ये क्रिकेटर !!
इस मामले में Fawad Alam पाकिस्तान के छठे बल्लेबाज बने
यूनिस खान ने 28 पारियों में 5 शतक जड़े थे। वहीं, सलीम मलिक ने 29 पारियों में पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक जड़े थे। इसके अलावा Fawad Alam पाकिस्तान के छठे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने किंग्स्टन के सबीना पार्क में शतक लगाया है। उनसे पहले इम्तियाज अहमद, वजीर मोहम्मद, आसिफ इकबाल, यूनिस खान और इंजमाम उल हक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक ठोका था।
Tokyo Paralympics: शुभारम्भ कल, ऐसा रहा भारत का स्वर्णिम इतिहास
एशिया के पांचवें बल्लेबाज बने Fawad Alam
35 वर्षीय Fawad Alam ने एशिया के लिए सबसे तेज पांच शतक टेस्ट में जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने चेतेश्वर पुजारा, सौरव गांगुली और सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया है। पुजारा ने 24 पारियों में और गांगुली और गावस्कर ने 25-25 पारियों में पांच शतक ठोके थे। फवाद आलम को 2009 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन इसके बाद उनको ड्राप कर दिया गया और फिर अगस्त 2020 में उनको फिर से टीम में मौका मिला। इसके बाद वे चार शतक लगा चुके हैं और उस समय वे शतक लगा रहे होते हैं, जब टीम को खराब शुरुआत मिलती है।