South Africa के दिग्गज बल्लेबाज हैं Faf du Plessis
जोहांसबर्ग। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज Faf du Plessis ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। Faf du Plessis ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फैसले की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा, ‘अब वक्त आ गया है कि मैं जीवन में नई पारी की शुरुआत करूं। ‘
Thank you for your service in the Test arena @faf1307
“He will be remembered as one of the country’s best captains with an impressive record of 10 centuries, 21 half-centuries and 4 163 runs at an average of 40.02.” 🗣
🔗 Read the full statement here https://t.co/OBoai8vHZu pic.twitter.com/Vf6CiFragr
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) February 17, 2021
Tokyo Olympics : किसी महिला को मिल सकती है कमान
पहले टेस्ट मैच में किया था शानदार प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज बल्लेबाज Faf du Plessis ने अपने टेस्ट करियर के पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने ऐडिलेड मैच में 212 रनों की शानदार पारी खेलकर साउथ अफ्रीका को हार से बचाया था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 4163 रन बनाए। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी का औसत 40.63 का रहा। उन्होंने 10 शतक और 21 अर्धशतक जड़े थे।
Tokyo Olympics: आखिरी बाॅक्सिंग क्वालिफायर निरस्त, भारतीय बाॅक्सर्स का सपना टूटा
अब तक खेले 69 टेस्ट मैच
उन्होंने अपने टेस्ट करियर में साउथ अफ्रीका के लिए 69 मैच खेले हैं। इसका उल्लेख करते हुए उन्होंने लिखा है कि , ‘अगर 15 साल पहले मुझे कोई कहता कि मैं साउथ अफ्रीका के लिए 69 टेस्ट मैच खेलूंगा और टीम की कप्तानी करूंगा तो मैं उन पर विश्वास नहीं करता। अपने टेस्ट करियर में मुझे लोगों का काफी प्यार और दुआएं मिलीं हैं।’
India vs England: जानिए दूसरे टेस्ट में भारत की जीत का राज
36 टेस्ट मैचों में संभाली कप्तान की कमान
Faf du Plessis ने अपने 69 टेस्ट मैचों में 36 बार ऐसे अवसर आए जब उन्होंने साउथ अफ्रीका टीम की कमान संभाली। वर्ष 2016 में Faf du Plessis ने पहली अपने बचपन के दोस्त एबी डि विलियर्स से कप्तानी संभाली। इसके बाद उन्होंने अब तक 36 टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका की कप्तानी की। पिछले साल जनवरी में इंग्लैड के हाथों घरेलू सीरीज में हार के बाद उन्होंने कप्तान के पद से हटने का निर्णय किया था।