साउथैंप्टन के रोज बाउल मैदान पर होंगे England vs Ireland सीरीज के तीनों मैच
2023 वर्ल्ड कप की सुपर लीग की औपचारिक शुरूआत
नई दिल्ली। पटरी पर लौट रही खेल गतिविधियों में एक और अहम पड़ाव आज से जुड़ रहा है। कोराना के कारण लगी रोक के 138 दिन बाद आज से वन-डे क्रिकेट की वापसी हो रही है। England vs Ireland की आज से शुरू हो रही वनडे सीरीज में दोनों देशों के बीच 3 वनडे खेले जाएंगे। इसी के कारण 2023 में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के क्वालिफायर टूर्नामेंट सुपर लीग की भी औपचारिक शुरूआत हो जाएगी।
England vs Ireland सीरीज सुपर लीग के तहत होने वाली पहली सीरीज है। 2023 का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होना है। सीरीज के तीनों मैच साउथैंप्टन के रोज बाउल मैदान पर खेले जाएंगे। पहला मैच 30 जुलाई, दूसरा 1 अगस्त और तीसरा मुकाबला 4 अगस्त को खेला जाएगा। तीनों वनडे मैच भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से खेले जाएंगे। सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडी पर इनका सीधा प्रसारण होगा।
📸: The squad photo#BackingGreen ☘️🏏 pic.twitter.com/tCylzeUVSv
— Cricket Ireland (@Irelandcricket) July 29, 2020
टेस्ट सीरीज से अलग होगी टीम
इंग्लैंड ने हाल ही में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की है। ऐसे में अब England vs Ireland वनडे सीरीज में नई टीम उतारी जा रही है और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। वनडे सीरीज की कमान इयोन माॅर्गन को मिली है जबकि मोईन अली उप-कप्तान हैं। तेज गेंदबाज रीस टाॅपली, सैम बिलिंग्स, लियाम डाॅसन और डेविड विली को टीम में शामिल किया गया है।
Rash’s maiden ODI five-fer! 🖐
How many wickets will he take in our series with Ireland? 🤔 pic.twitter.com/TGn13QVUe6
— England Cricket (@englandcricket) July 29, 2020
क्या कहते हैं आंकड़े
England vs Ireland अब तक 10 वनडे खेले गए हैं। इसमें इंग्लैंड ने 8, जबकि आयरलैंड को एक मैच में जीत मिली। 1 मैच का बेनतीजा रहा। वहीं, दोनों देशों के बीच इंग्लैंड में 2 मैच हुए हैं और दोनों ही बार जीत मेजबान टीम को मिली।
- Sachin Tendulkar की बल्लेबाजी पर Kapil Dev ने उठाए सवाल
- भारत को मिल सकती है इस बड़े फुटबाॅल टूर्नामेंट की मेजबानी!
मौसम के आंकड़े
मौसम विभाग के अनुसार साउथैंप्टन में England vs Ireland मैच के दौरान दिन भर हल्के बादल छाए रहेंगे। लेकिन बारिश की आशंका नहीं है। रोज बाउल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को मदद करेगी। यहां अब तक 28 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें 14 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम मैच जीती है, जबकि 12 बार लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने जीत दर्ज की। दो मुकाबले बेनतीजा रहे।
क्या है सुपर लीग
वनडे सुपर लीग में दुनिया की टॉप-12 टीम के अलावा 2015-17 की वर्ल्ड क्रिकेट लीग चैंपियनशिप की विनर टीम नीदरलैंड को जगह मिली है। 2023 वर्ल्ड कप की मेजबान टीम भारत के अलावा अन्य टॉप-7 टीम को वर्ल्ड कप का टिकट मिलेगा। बाकी बची 5 टीमें क्वालिफायर में उतरेंगी। यहां से दो टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करेंगी। वर्ल्ड कप में 10 टीमें खेलेंगी। लीग में सभी 13 टीम को 3 वनडे की 8 सीरीज खेलनी है। 4 घर पर और 4 दूसरे देश में।
England vs Ireland:
इंग्लैंड टीमः इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बेंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम करन, लियाम डॉसन, जो डेनली, साकिब महमूद,आदिल राशिद, जेसन रॉय, रीस टॉपली, जेम्स विंसे और डेविड विली।
आयरलैंड टीमः एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), कुर्टिस कैंफर, जेरेथ डेलानी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, केविन ओ ब्रायन, विलियम पोर्टरफील्ड, बॉयड रैंकिन, सिमि सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, क्रेग यंग।