नई दिल्ली। श्रीलंका दौरे पर गई England की टीम इस समय कई नए रिकाॅर्ड अपने नाम कर रही है। इसी दौरे में श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही England की टीम ने अपने दूसरे टेस्ट मैच में एक और नया रिकाॅर्ड बनाया है।
नेशनल फ्री स्टाइल Wrestling चैंपियनशिप: रोहित सिंह 65 किग्रा वर्ग के नए नेशनल चैंपियन
यह रिकाॅर्ड England के गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को आउट कर बनाया है। यह टेस्ट क्रिकेट के 145 साल के लंबे इतिहास में पहली बार हुआ है जब सामने वाली टीम के सभी विकेट एक ही तरह के गेंदबाजों ने चटकाए हैं। England और श्रीलंका के बीच हुए इस टेस्ट मैच में श्रीलंका की पहली पारी में सभी विकेट इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने अपने नाम कर श्रीलंका को 381 रनों पर रोक दिया।
Indian Women Junior Hockey Team ने चिली सीनियर टीम को 2-0 से हराया
वहीं, श्रीलंका की दूसरी पारी में सभी विकेट England के स्पिनर्स ने अपने नाम कर श्रीलंका को मात्र 126 रनों पर ऑलआउट कर दिया। ऐसा कारनामा टेस्ट क्रिकेट के 145 साल इतिहास में कभी नहीं हुआ। 1876 में टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत होने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है। जब एक ही तरह के गेंदबाजों ने सभी विकेट अपने नाम किये हैं।
BWF World Tour Finals: श्रीकांत और सिंधु ने किया क्वालीफाई
श्रीलंका की पहली पारी में England के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पूरी टीम को काफी नुकसान पहुंचाया था। 38 साल के इस तेज गेंदबाज ने श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट चटकाए थे। ऐसा करने के साथ ही वे 5 विकेट से ज्यादा हासिल करने वाले विश्व के सबसे उम्रदराज गेंदबाज भी बन गए हैं। एंडरसन ने श्रीलंका के खिलाफ 29 ओवर में 40 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किये थे। इसके बाद बाकी के 4 विकेट में से 3 विकेट मार्क वुड तथा 1 विकेट सैम करन ने चटकाए। इसी तरह श्रीलंका की पहली पारी में सभी विकेट England के तेज गेंदबाजों ने लिए।
Australian Open 2021:आइसोलेनशन में मौजूद महिला खिलाड़ियों के लिए WTA टूर्नामेंट
इसके बाद England ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में अपने मौजूदा स्पिनर्स के साथ श्रीलंका की टीम को महज 126 रन पर ही रोक दिया। इंग्लैंड के लिए डाॅम बेस और जैक लीच ने 4-4 विकेट चटकाए तथा 2 विकेट कप्तान जो रूट ने अपने नाम किए। बेस ने 16 ओवर में 49 देकर 4 तथा लीच ने 14 ओवर में 59 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसी तरह श्रीलंका की दूसरी पारी में सभी विकेट England के स्पिनर्स ने अपने नाम कर एक नया रिकाॅर्ड स्थापित कर दिया।