लंदन। Chris Woakes : इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज और उपयोगी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए साझा की। वोक्स इंग्लैंड की उस ऐतिहासिक टीम का हिस्सा रहे हैं, जिसने 2019 वनडे वर्ल्ड कप और 2022 टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा था।
सिर्फ दो महीने पहले भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में वोक्स चोटिल हाथ के बावजूद बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे। इस जज्बे ने फैंस का दिल जीत लिया था।
🏴 Games: 2️⃣1️⃣7️⃣
☝️ Wickets: 3️⃣9️⃣6️⃣
🏏 Runs: 3️⃣7️⃣0️⃣5️⃣🏅 Ashes Player of the Series
🏆 2019 & 2022 World Cup winnerAfter fifteen years of dedication to the badge, we wish you all the best in your international retirement, Wizz ❤️ pic.twitter.com/1kSw9qEODU
— England Cricket (@englandcricket) September 29, 2025
करियर पर गर्व, कोई पछतावा नहीं
अपनी विदाई पोस्ट में Chris Woakes ने इंग्लैंड की तीनों फॉर्मेट की जर्सी पहनकर तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा—
“इंग्लैंड की जर्सी पहनना मेरे लिए सम्मान की बात रही। मैंने अपने करियर में जो हासिल किया है, उस पर मुझे गर्व है और बिल्कुल भी पछतावा नहीं। अब समय आ चुका है कि मैं आगे बढ़ूं और इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लूं।”
Pleasure has been all mine. No regrets 🏴 pic.twitter.com/kzUKsnNehy
— Chris Woakes (@chriswoakes) September 29, 2025
बचपन का सपना पूरा हुआ
वोक्स ने आगे कहा—
“मैंने बचपन से ही इंग्लैंड के लिए खेलने का सपना देखा था। खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि वह सपना हकीकत में बदल पाया। पिछले 15 सालों में मैंने न सिर्फ क्रिकेट खेला बल्कि कई बेहतरीन दोस्त भी बनाए। यही रिश्ते और यादें मेरे लिए सबसे अहम रहेंगी।
उन्होंने याद करते हुए कहा कि 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू मानो कल की ही बात हो। उनके मुताबिक, खेलते वक्त समय इतनी तेजी से गुजरता है कि पता ही नहीं चलता। Chris Woakes ने बताया कि दो विश्व कप जीतना और एशेज सीरीज में हिस्सा लेना हमेशा उनके दिल के करीब रहेगा।
Women’s ODI World Cup 2025 कल से, ओपनिंग मैच भारत-श्रीलंका के बीच
Chris Woakes : शानदार करियर का सफर
-
डेब्यू: 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 से इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत
-
आखिरी मैच: 4 अगस्त 2025 को भारत के खिलाफ द ओवल टेस्ट
-
बल्लेबाजी रिकॉर्ड: तीनों फॉर्मेट में 3705 रन
-
गेंदबाजी रिकॉर्ड: कुल 396 विकेट
भारत के खिलाफ अपने आखिरी मैच में उन्होंने चोटिल हाथ से बल्लेबाजी की। हालांकि वह नॉटआउट रहे, लेकिन इंग्लैंड को करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
IND vs PAK: पाकिस्तानी कप्तान की बदमिजाजी, प्रेजेंटेशन में ही फेंक दिया रनर अप चैक
Chris Woakes की उपलब्धियां
-
2019 वनडे वर्ल्ड कप विजेता
-
2022 टी20 वर्ल्ड कप विजेता
-
एशेज सीरीज का अहम हिस्सा
-
इंग्लैंड क्रिकेट के लिए 15 साल का योगदान