ENG vs SA: तीसरा वनडे आज, इंग्लैड साख बचाने तो सूपड़ा साफ करने उतरेगी द. अफ्रीका

310
ENG vs SA 3rd odi today, south africa eyeing to clean sweep very 1st time in england, latest sports update
Advertisement

लंदन। ENG vs SA: इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला भारतीय समयानुसार आज दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। सीरीज के पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करने के बाद इंग्लैंड की टीम अपनी साख बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच महज औपचारिकता है लेकिन इस मैच में इंग्लैंड की टीम की साख टिकी है।

अगर हुआ सूपड़ा साफ तो पहली बार होगा यह कारनामा

IND vs AUS: आज ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम इंडिया, रोहित-विराट की वापसी; कई स्टार खिलाड़ी बाहर

साल 2019 में वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद इंग्लैंड के वनडे क्रिकेट के खेल में लगातार गिरावट देखने को मिली। ये बदस्तूर लगातार जारी है। मेजबान इंग्लैंड इस मुकाबले में सिर्फ अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए उतरेगा। दक्षिण अफ्रीका की 1997 के बाद इंग्लैंड में पहली श्रृंखला जीत है। अफ्रीकी टीम अगर ENG vs SA तीसरे ओडीआई में जीत दर्ज करने में सफल हुई तो वो इंग्लिश सरजमीं पर पहली बार मेजबान टीम का वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ करने में सफल होगी। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए आज का  मुकाबला तगड़ा होने की उम्मीद है।

RCA : अंडर 19 विमेंस टी20 चैंपियन ट्रॉफी में प्रतीक्षा ने ठोका शतक, पर्ल और सुरभि की भी शानदार बल्लेबाजी

तीसरे वनडे के लिए बदल गई इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

T20 series : न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 3-0 से रौंदा

तीसरा और आखिरी वनडे मैच के लिए इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। उन्होंने तेज गेंदबाज साकिब महमूद की जगह प्लेइंग इलेवन में जेमी ओवरटन को शामिल किया है। आपको बता दें ENG vs SA दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड की गेंदबाजी बेहद खराब रही थी। जैकब बेथल और विल जैक्स की जोड़ी ने कुल 10 ओवर में 112 रन खर्च किए थे, इस दौरान बेथल को सिर्फ एक विकेट मिला। वहीं साकिब महमूद जिन्हें तीसरे मैच से बाहर किया गया है उन्होंने 10 ओवर में 53 रन खर्च किए थे। लेकिन उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।

AFG vs UAE: उलटफेर से बचा अफगानिस्तान, यूएई को हराने में छूट गए पसीने

जैमी ओवरटन पर रहेंगी सभी की नजरें

आज ENG vs SA मुकाबले में जैमी ओवरटन की बात करें तो उन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लिया था और वह अब सिर्फ लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे। अब देखना ये होगा कि इस वनडे मैच में वह कैसा प्रदर्शन करते हैं। ओवरटन की बात करें तो उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच इसी साल मई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उसके बाद वह भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। अब साउथ अफ्रीका की टीम तीसरे मैच को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं इंग्लैंड की टीम जीत के साथ इस सीरीज का अंत करना चाहेगी।

Share this…