Eng vs Pak: दूसरे वनडे मैच में सौ फीसदी दर्शक रहेंगे मौजूद

0
775
Eng vs Pak 100 percent spectators will be present in the second ODI latest news update
Advertisement

नई दिल्ली। अभी पाकिस्तान क्रिकेट टीम सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। इंग्लैंड और पाकिस्तान (Eng vs Pak) के बीच तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। पाकिस्तान की टीम 8 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलेगी। इस बीच क्रिकेट के चाहने वालों के लिए खुश खबरी आई है। अब दूसरे वनडे के लिए सौ फीसदी दर्शकों की उपस्थिति को मंजूरी मिल गई है। वनडे सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान पर 10 जुलाई को खेला जाएगा। इससे पहले एजबेस्टन में खेले जाने वाले तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच के लिए 80 प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति को अनुमति दी जा चुकी है।

IPL 2021 के दूसरे फेज के लिए उपलब्ध होंगे कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

सौ फीसदी दर्शकों की उपस्थिति की मिली मंजूरी

लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, हमने सार्वजनिक स्वास्थ्य इंग्लैंड और स्थानीय सुरक्षा सलाहकार समूह से विचार विमर्श करने के बाद मैच को यहां आयोजित करने का फैसला लिया। हमें यह जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि इस मैच के लिए सौ फीसदी दर्शकों की उपस्थिति को अनुमति मिल गई है।

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले Team India को झटका, शुभमन गिल चोटिल

वैक्सीनेशन का प्रमाण अनिवार्य

इंग्लैंड और पाकिस्तान (Eng vs Pak) के बीच खेले जाने वाले इस मैच के लिए जिन दर्शकों की उम्र 11 साल से ज्यादा है उनको अपनी नेगेटिव रिपोर्ट, पूर्ण वैक्सीनेशन का प्रमाण साथ लाना होगा। मैदान के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग और रूल ऑफ सिक्स लागू नहीं होगा। मैदान के अंदर इधर उधर आते-जाते वक्त मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

Wimbledon 2021: एंडी मरे तीसरे दौर में, किर्गीयोस का जीत से आगाज

तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेले जाएंगे

इंग्लैंड और पाकिस्तान (Eng vs Pak) के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन किया जाएगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला 16 जुलाई को नॉटिंघम में होगा। वहीं 18 जुलाई को लीड्स में दूसरा मैच खेला जाएगा। जबकि तीसरा और अंतिम मैच 20 जुलाई को मैनचेस्टर में होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here