ENG vs NZ: इंग्लैंड के खिलाफ जीत की दहलीज पर न्यूजीलैंड, भारत के लिए खतरे की घंटी

0
664
ENG vs NZ: New Zealand on driving seat against England, alarm bells for India
Image Credit: Twitter/@BLACKCAPS
Advertisement

ENG vs NZ: बर्मिंघम टेस्ट में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड पर कसा शिकंजा 

नई दिल्ली। ENG vs NZ: न्यूजीलैंड की टीम ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत के साथ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले एक बड़ी जीत की इबारत लिख दी है। कीवी टीम ने बर्मिंघम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी लगभग चारों खाने चित कर दिया। इंग्लैंड ने महज 122 रन के स्कोर पर नौ विकेट खो दिए हैं। मेजबान टीम के पास सिर्फ 37 रनों की बढ़त है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड की पहली पारी 303 रनों के जवाब में 388 रन बनाए थे।

Euro Cup: Moore के गोल से हारते-हारते बचा स्विट्जरलैंड, वेल्स से खेला ड्रॉ

न्यूजीलैंड की टीम को मैच में दूसरी बार मेजबान इंग्लैंड की टीम का पुलिंदा बांधने के लिए अब सिर्फ एक विकेट की तलाश है। ENG vs NZ मैच के चौथे दिन की शुरुआत में ही कीवी टीम इंग्लैंड की दूसरी पारी को भी ढेर कर देगी। उसकी अंतिम जोड़ी विकेट पर है, जिसमें कोई विशेषज्ञ बल्लेबाज नहीं है। ऐसे में कीवी टीम के पास चौथे दिन के पहले सत्र में ही जीत हासिल करने का मौका है। पांच सत्र पहले मैच समाप्त करके कीवी टीम सीरीज 1-0 से जीत लेगी।

Copa America: शुरूआत से पहले ही कोरोना का कहर, वेनेजुएला के 12 सदस्य संक्रमित

इंग्लैंड की पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड को 85 रनों की बढ़त मिली। इंग्लैंड की टीम जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो उससे बहुत उम्मीदें थीं। लेकिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के आगे उनकी एक न चली। पहली पारी में 81 रन बनाने वाले रोरे बर्न्स दूसरी इनिंग्स में खाता तक नहीं खो पाए।

Euro Cup: एरिक्सन मैदान पर बेहोश, डेनमार्क को फिनलैंड से मिली हार

इंग्लैंड मध्यक्रम के स्कोरकार्ड पर नजर डाली जाए तो जैक क्राउले 17, जो रूट 11, ओली पोप 23, डॉम लारेंस 0, जेम्स बार्सी 8, स्टुअर्ट ब्रॉड 1, और मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से मारक गेंदबाजी करते हुए नील वैगनर और मैट हेनरी ने 3-3 विकेट लिए। उनके अलावा एजाज पटेल को 2 और ट्रेंट बोल्ट को 1 विकेट मिला।ये कीवी गेंदबाजों का पराक्रम ही था जिन्होंने इंग्लैंड के 9 विकेट सिर्फ 122 रनों पर गिरा दिए। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ओली स्टोन 15 और जेम्स एंडरसन बगैर खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं।

French Open 2021: लाल बजरी की नई मल्लिका बनीं बारबोरा क्रेजसिकोवा

ENG vs NZ सीरीज जीतने के साथ-साथ कीवी टीम का एक फायदा ये भी होगा कि खिलाड़ी आराम कर पाएंगे, क्योंकि 18 जून से न्यूजीलैंड को साउथैप्टन में भारत के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है और यह फाइनल उसकी आइसीसी ट्राफी जीतने के सपने को पूरा कर सकता है। हालांकि, कप्तान विराट कोहली भी आइसीसी ट्रॉफी जीतने का अपना सपना पूरा करने से दूर नहीं है। टेस्ट क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड अच्छा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here