ENG vs NED 3rd ODI: नीदरलैंड को 3-0 से हराकर England ने जमाया सीरीज पर कब्जा

0
200
ENG vs NED 3rd ODI England won the series after beating Netherlands 3-0 latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC
Advertisement

नई दिल्ली। England और नीदरलैंड के बीच खेली गई 3 मैचों की वन-डे सीरीज में इंग्लैंड ने लगातार तीसरे मैच में 8 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज को 3-0 से जीत लिया है। आम्सटलवेन के वी.आर.ए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में ऑलआउट खोकर 244 रन बनाए। जवाब में England ने इस लक्ष्य को 2 विकेट खोकर 30.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।

Women’s Hockey World Cup 2022: रानी रामपाल की जगह सविता पुनिया को सौपी कमान

बुरी तरह से फ्लॉप हुआ मिडिल ऑर्डर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने अपना पहला विकेट मात्र 16 रन पर विक्रमजीत सिंह के रूप में खो दिया था। इसके बाद ओपनर मैक्स ओडोड ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए टॉम कूपर के साथ मिलकर 78 गेंदों में 62 रन जोड़कर टीम पर से दबाव हटाया। मैक्स ने 69 गेंदों में 50 रन तथा टॉम ने 37 गेंदों में 33 रन बनाए। इसकेे बाद बेस डी लीडे ने कप्तान स्कॉट एडवर्डस् के साथ मिलकर 94 गेंदों में 84 रन की साझेदारी की। बेस ने 78 गेंदों में 56 रन तथा स्कॉट ने 72 गेंदों में सर्वाधिक 64 रन बनाए। टीम का मिडिल ऑडर इतनी बुरी से फेल हुआ कि टीम ने आखिरी 7 विकेट मात्र 41 रन के भीतर ही गवां दिये। England की ओर से डेविड विली ने घातक गेंदबाजी कराते हुए 8.2 ओवर में 34 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। वहीं, ब्रायडन कारसे ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा डेविड पायने, लियाम लिविंगस्टन और आदिल राशिद ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।

Wimbledon 2022: नोवाक जोकोविच और इगा स्विएटेक को मिली शीर्ष वरीयता

जेसन और जोस की मैच विजय साझेदारी

245 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी England के ओपनर जेसन रॉय और फिलिप सॉल्ट ने मिलकर पहले विकेट के लिए 58 गेंदों में 85 रन जोडे थे। फिलिप सॉल्ट 49 रन पर आउट होकर अपने अर्धशतक से चूक गए। इसके बाद डेविड मलान भी बिना खाता खोले ही वापिस पवैलियन लौट गए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान जोस बटलर ने जेसन रॉय के साथ मिलकर 121 गेंदों में 163 रन नाबाद साझेदारी कर अपनी टीम को एक आसान सी जीत दिला दी। जेसन रॉय ने नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए 84 गेंदों में सर्वाधिक 101 रन बनाए। वहीं, कप्तान जोस ने 64 गेंदों में नाबाद 86 रन बनाए। जेसन रॉय को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। वहीं, कप्तान जोस बटलर को मैन ऑफ द सीरीज का आवॉर्ड दिया गया। नीदरलैंड की ओर से पॉल वान मीकरेन ने 7 ओवर में 59 रन देकर 2 विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here