Emerging Asia Cup: बस 16 दिन और, क्रिकेट के मैदान पर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

0
481
Advertisement

मुंबई। Emerging Asia Cup: रोहित शर्मा, विराट कोहली से सजी टीम इंडिया एशिया कप और फिर वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम से टकराएगी। हाईवोल्टेज मुकाबले का काउंट डाउन शुरू हो गया है। एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेला जाएगा। जबकि वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। दोनों मुकाबलों में अभी काफी समय हैं, मगर आने वाले 16 दिनों में ही भारत-पाकिस्तान की टीम क्रिकेट के मैदान पर भिड़ेगी।

World Cup Qualifier: सुपर सिक्स में जिम्बाब्वे ने ओमान को 14 रन से हराया, विलियम्स ने जड़ा शतक

मैंस इमर्जिंग एशिश कप में होगी टक्कर

दरअसल 14 से 23 जुलाई के बीच श्रीलंका में ACC मैंस Emerging Asia Cup खेला जाएगा, जिसमें भारत, पाकिस्तान सहित कुल 8 टीमें हिस्सा लेगी। टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे। भारत और पाकिस्तान दोनों ग्रुप बी में हैं। दोनों के बीच 16 जुलाई को मुकाबला खेला जाएगा। ग्रुप बी में भारत और पाकिस्तान के अलावा नेपाल और यूएई की टीम है। जबकि ग्रुप ए में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और ओमान की टीम है।

FIFA World Ranking: भारतीय टीम 100 वें पायदान पर पहुँची, अर्जेन्टीना की बादशाहत अब भी कायम

ए टीमें उतरेंगी मैदान पर

Emerging Asia Cup में ए टीम मैदान पर उतरेगी। पाकिस्तान की नजर खिताब बचाने पर है। पाकिस्तान ने 2019 में बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था। जबकि भारत की नजर 2013 के कमाल को दोहराने पर है। भारत ने 2013 में पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर पहला खिताब जीता था। ये भी काफी दिलचस्प है कि जो टीम इंडिया एशिया कप और वर्ल्ड कप में जिस पाकिस्तान टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। उनमें से ज्यादातर खिलाड़ी 2013 में एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं।

Saurav Ganguly ने BCCI पर साधा निशाना, कहा- रहाणे को उपकप्तान बनाना समझ के बाहर

टूर्नामेंट के चार मुकाबलों में से 3 जीता भारत

पिछली बार हुए Emerging Asia Cup में सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम की अगुआई की थी। केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी भी मैदान पर उतरे थे। जबकि पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद नवाज ने चुनौती दी थी। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें कुल 4 बार आमने-सामने हुई, जिसमें 3 बार भारत ने जीत दर्ज की, जबकि एक बार पाकिस्तान जीता। पिछले एडिशन में पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में भारत को 3 रन हराया था। ऐसे में भारत के पास इस बार पिछली हार का हिसाब भी बराबर करने का मौका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here