DPL 2025: फाइनल में जमकर गरजा नितीश राणा का बल्ला, वेस्ट दिल्ली बनी नई चैम्पियन

415
DPL 2025 west delhi lions beat central delhi kings by 6 wickets to clinch title, latest sports update
Advertisement

नई दिल्ली। DPL 2025: कप्तान नितीश राणा के शानदार अर्धशतक के दम पर वेस्ट दिल्ली लायंस ने दिल्ली प्रीमियर लीग यानी डीपीएल 2025 का खिताब जीत लिया है। वेस्ट दिल्ली लायंस ने अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए डीपीएल 2025 के फाइनल में सेंट्रल दिल्ली किंग्स को 6 विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 173 रन का स्कोर खड़ किया, जिसमें युगल सैनी का अहम योगदान रहा। युगल सैनी ने 48 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली।

नितीश राणा ने खेली कप्तानी पारी, जड़ा अर्धशतक

नितीश राणा के सहारे 172 रनों तक पहुंची KKR

सेंट्रल दिल्ली किंग्स के 173 रनों के जवाब में वेस्ट दिल्ली लायंस की पारी का आगाज बेहद खराब रहा। 3 बल्लेबाज 5 ओवर के भीतर 48 रन पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान नितीश राणा ने मोर्चा संभाला और सेंट्रल दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। राणा ने 49 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 छक्के और 4 चौके लगाए। राणा की इस नाबाद पारी के दम पर वेस्ट दिल्ली ने DPL 2025 के फाइनल में 18 ओवर में ही 174 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। वेस्ट दिल्ली लायंस पहली बार चैंपियन बनी है। इससे पहले ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने साल 2024 में पहला डीपीएल खिताब अपने नाम किया था।

पूरे टूर्नामेंट में जमकर बोला राणा का बल्ला

Mini DPL : अब क्रिकेट मैदान पर चौके-छक्के लगाएंगे डाॅक्टर्स

वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान नितीश राणा ने पूरे टूर्नामेंट में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 11 मैचों में 65.50 के औसत और 181.94 के स्ट्राइक रेट से 393 रन बनाए। 55 गेंदों पर 134 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा। वह DPL 2025 में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। नितीश राणा से ज्यादा रन अर्पित राणा (495), सार्थक रंजन (449) और यश ढुल (435) ने बनाए। गौरतलब है कि वेस्ट दिल्ली ने क्वालीफायर-2 में ईस्ट दिल्ली राइडर्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। अब फाइनल में सेंट्रल दिल्ली को हराते हुए खिताब पर कब्जा कर लिया। दिल्ली प्रीमियर लीग का यह दूसरा सीजन था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया।

Share this…