Advertisement
HomeCricketदूसरे टेस्ट में भी स्टुअर्ट ब्राॅड की वापसी पर संशय

दूसरे टेस्ट में भी स्टुअर्ट ब्राॅड की वापसी पर संशय

कोच सिल्वरवुड ने कहा, कई खिलाड़ियों की दावेदारी मजबूत

 

साउथैम्प्टन। पहले मैच में हार के बाद दूसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड को स्टुअर्ट ब्राॅड की कमी खल सकती है। कोच क्रिस सिल्वरवुड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी स्टुअर्ट ब्राॅड की वापसी को तय नहीं माना है। उन्होंने कहा कि कोई गारंटी नहीं है कि स्टुअर्ट ब्राॅड अगले मैच में खेलें। सभी विकल्प खुले हैं। दूसरा टेस्ट मैनचेस्टर में गुरूवार से खेला जाएगा।

हालांकि, यह माना जा रहा था कि पहले मैच में हार के बाद ब्राॅड की इंग्लैंड टीम में वापसी होगी। लेकिन कोच ने इस पर विराम लगा दिया है। इस बात से ब्राॅड ने हताशा जाहिर की है। इंग्लैंड के इस दूसरे सबसे सफल गेंदबाज को टीम के बाहर रखना प्रशंसकों को भी रास नहीं आ रहा है।

स्टुअर्ट ब्राॅड के साथ कतार में हैं कई खिलाड़ी

स्टुअर्ट ब्राॅड की वापसी पर कोच सिल्वरवुड ने कहा कि यह तय नहीं है। कई नए खिलाड़ी कतार में हैं और दावेदारी पेश कर रहे हैं। सभी के नामों पर विचार किया जाएगा, इसके बाद कोई निर्णय होगा। दरअसल, पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में अच्छी वापसी की थी लेकिन पुछल्ले बल्लेबाज फिर फ्लॉप हुए। जिससे विंडीज की टीम को वह 200 रन का ही लक्ष्य दे पाई। जोफ्रा आर्चर ने अपनी घातक फास्ट बोलिंग के दम पर इंग्लैंड की मैच में वापसी जरूर कराई थी। लेकिन इसके बाद जे. ब्लैकवुड और रोस्टन चेज की जोड़ी ने इंडीज को पहले मुश्किल से निकाला और फिर ब्लैकवुड के 95 रनों की बदौलत मैच में जीत अपने नाम कर ली।

सफल नहीं रहे गेेंदबाज

इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण में मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर और जिमी एंडरसन को शामिल किया था। लेकिन वुड दो पारियों में सिर्फ दो विकेट चटका पाए। अब अगर ब्रॉड की टीम में वापसी होती है तो उन्हें बाहर होना पड़ सकता है। दूसरी तरफ इंग्लैंड एंडरसन को भी दूसरे टेस्ट में आराम दे सकता है जो पिछले साल चोटिल हो गए थे। संभव है कि टीम प्रबंधन उन्हें लगातार तीन मैच खिलाने का जोखिम नहीं ले।

Share this…
vikas@sharma
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments