Doctors Premier League (DPL): मैदान पर दमखम दिखाएंगे डॉक्टर्स

0
669
Doctors Premier League DPL 350 doctors 16 Teams will fight for title Latest Sports News in Hindi
Advertisement

Doctors Premier League (DPL): 65 मैच , 14 मार्च को फाइनल 

जयपुर। डाॅक्टर्स प्रीमियर लीग (Doctors Premier League) का 13वां सीजन जयपुर में शुरू हो गया है। अगले लगभग एक महीने तक करीब 350 से अधिक डाॅक्टर्स क्रिकेट ग्राउंड पर चौके-छक्के लगाते दिखाई देंगे। जगतपुरा स्थित नैना क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर आयोजित की जा रही इस लीग का फाइनल 14 मार्च को खेला जाएगा।

Vijay Hazare Trophy 2021 : मुंबई टीम के कप्तान होंगे श्रेयस अय्यर

Doctors Premier League की आयोजन समिति के चेयरपर्सन डाॅ. शिवराज सिंह राठौड़ ने बताया कि इस बार लीग में करीब 65 मैच आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें देशभर के राज्यों से करीब 350 डाॅक्टर्स शामिल हो रहे हैं। लीग में 16 टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। इन 16 टीमों में से एक पूरी टीम बीकानेर जिले से है। जबकि बाकी टीमों को फ्रेंचाइजी सिस्टम से तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि यह पहला मौका है, जबकि डीपीएल में सभी टीमों में फ्रेंचाइजी सिस्टम से खिलाड़ियों की नीलामी की गई और सभी टीमों में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया।

India vs England: पहले टेस्ट में लगी रिकार्ड्स की झड़ी

Doctors Premier League में सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन एक मैच का आयोजन किया जाएगा। जबकि शनिवार और रविवार को दो-दो मैच खेले जाएंगे। लीग को इस बार “कोविड वाॅरियर्स के लिए..” थीम पर आयोजित किया जा रहा है।

India vs England: Yuzvendra Chahal को टेस्ट टीम में शामिल करने की सलाह

ये टीमें हैं Doctors Premier League का हिस्सा

  • अमर-देशबंधु
  • परफेक्ट-बराला
  • राॅयल ऑर्थो
  • एस आर कल्ला
  • एम जी एच
  • जे डी सी
  • जैन ईएनटी
  • मरूधर-शेखावाटी
  • एएलसीएस-शौकीन्स
  • स्माइल सिद्धार्थ
  • सिद्धी-विनायक
  • अभिषेक-ब्रेन टाॅवर
  • आंगन-मेडीनोवा
  • रावत हार्ट एंड जनरल
  • जेएनयू
  • बीकानेर

Australian Open 2021: मेंस डबल्स के पहले दौर में भारत की हार

डाॅ. राठौड़ के अनुसार Doctors Premier League में उन्हीं डाॅक्टर्स को खेलने की इजाजत दी गई है। जो राजस्थान के किसी मेडिकल काॅलेज से निकले हैं। इसके अलावा हर टीम के प्लेइंग इलेवन में कम से कम 2 खिलाड़ी 45 वर्ष से अधिक उम्र के रखने जरूरी हैं। इस लीग के समाप्त होने के बाद महिला डाॅक्टर्स की भी लीग आयोजित की जाएगी। इसके लिए 6 टीमें सलेक्ट की गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here