Advertisement
HomeCricketDC vs SRH: ऐसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं दिल्ली...

DC vs SRH: ऐसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद, राशिद खान का दुबई में शानदार रिकॉर्ड

IPL 2021 DC vs SRH Probable Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का 33वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। इस समय एक टीम अंकतालिका में शीर्ष 2 में है, जबकि एक टीम सबसे नीचे है। आज के मुकाबले की बात करें तो दोनों टीमें वैसे तो मजबूत हैं लेकिन मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने जहां 8 में से 6 मुकाबले जीते हैं। वहीं सनरजाइजर्श हैदराबाद 7 में से 6 मुकाबले गंवा चुकी है। ऐसे में उनके लिए आने वाला हर मैच अहम हो चुका है। दिल्ली पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है तो SRH आखिरी यानी 8वें स्थान पर है।

रिषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो टीम में कोई ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे, क्योंकि सभी खिलाड़ी फार्म में हैं, जो भारत में खेले गए आधे सीजन में टीम का हिस्सा थे। हालांकि, एक पायदान के लिए दो खिलाड़ियों में भिड़ंत होगी, जिनमें आलराउंडर अक्षर पटेल और अमित मिश्रा का नाम शामिल है। इन दोनों में से कोई एक खिलाड़ी खेलेगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि टीम किसके साथ जाएगी। वहीं, विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो दिल्ली मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायार, एनरिक नोर्खिया और कगिसो रबादा के साथ मैदान मारने उतरेगी।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11

ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमायर/स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान/उमेश यादव, एनरिक नॉर्टजे, कगिसो रबाडा।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11

केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर/जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा, मनीष पांडे, केदार जाधव/अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी/जे सुचित, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा।

Share this…
vikas@sharma
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments