CWG 2022 Cricket: इंग्लैंड को 4 रन से हराकर फाइनल में टीम इंडिया, मंधाना, स्नेह राणा बनीं स्टार

0
723
CWG 2022 t20 Cricket India beat england by 4 runs to enter in Final, Mandhana, Sneh Rana become stars
Advertisement

बर्मिंघम। CWG 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में इतिहास रच दिया है। भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 4 रन से हराकर कॉमनवेलथ गेम्स टी20 क्रिकेट के फाइनल में जगह बना ली है। कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला टी20 क्रिकेट को शामिल किया गया और भारतीय टीम ने पहली ही बार में फाइनल में जगह बना ली है। भारत की जीत की स्टार रहीं स्मृति मंधाना और स्नेह राणा। स्मृति ने शानदार 61 रनों की धुंआधार पारी खेली और स्नेह राणा ने इंग्लैंड के 2 विकेट चटकाए।

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) में भारत का एक और पदक भी पक्का हो गया है।

एक समय 165 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 100 रन से ज्यादा का स्कोर बना लिया था। एमी जोन्स और नताली स्कीवर के बीच 30 रन की साझेदारी हो चुकी थी और लग रहा था कि मैच भारतीय टीम के हाथ से निकल रहा है। लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने पलटवार किया और मैच अपने नाम कर लिया।

CWG 2022 IND vs ENG: स्मृति की धुंआधार पारी, भारत ने इंग्लैंड को दिया 165 रनों का लक्ष्य

भारत ने बनाए 164 रन, मांधाना ने ठोकी फिफ्टी 

इससे पहले, कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) टी20 क्रिकेट के पहले सेमीफाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के सामने 165 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। स्मृति मांधाना के शानदार 61 रनों की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 किवेट के नुकसान पर 164 रनों का स्कोर बनाया।

इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 159 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने 32 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली। जेमाइमा रोड्रिगेज ने 31 गेंदों पर 44 रन बनाए।

CWG 2022 Wrestling Live: विनेश फोगाट, पूजा सिहाग और नवीन सेमीफाइनल में

पहले विकेट के तूफानी साझेदारी

स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने भारतीय टीम को तूफानी शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट की साझेदारी में 7.5 ओवर में 76 रन जोड़े। फ्रेया कैंप ने शेफाली का विकेट लिया। शेफाली ने 17 गेंदों पर 15 रन बनाए। दूसरे छोर पर मंधाना धुंआधार पारी खेल रही थीं लेकिन शेफाली के आउट होने का असर उन पर भी हुआ और 61 रनों के स्कोर पर मंधाना को नताली स्किवर ने पवेलियन की हार दिखाई। मंधाना ने अपनी पारी में 8 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए।

CWG 2022 T20 IND vs ENG: मंधाना के आउट होने पर धीमी पड़ी भारतीय पारी

स्मृति मांधाना और शेफाली वर्मा ने जल्दी-जल्दी आउट होने का असर रन गति पर पड़ा। हालांकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तेजी से रन बनाने का प्रयास किया। लेकिन हरमन 20 रनों के स्कोर पर फ्रेया कैंप को अपना विकेट थमा बैठीं। दूसरे छोर पर जेमिमा ने 31 गेंदों पर 44 रनों की तेज पारी खेली। लेकिन टी20 की गति से दीप्ती शर्मा जेमीमा का साथ नहीं दे पाईं। दीप्ती ने 20 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली।

दरअसल, कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) टी20 क्रिकेट में भारत ने केवल एक दिन-रात का खेल खेला है और वह बारबाडोस के खिलाफ था। अब जब भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है तो आयोजकों को भारतीय दर्शकों की भारी भरकम संख्या की चिंता सताने लगी। इस बड़े दर्शक वर्ग को साधने के लिए ही आयोजकों ने भारत-इंग्लैंड टी20 मैच का समय बदलकर भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 का कर दिया।

SA vs IRE : South Africa ने 2-0 से जीती सीरीज, आयरलैंड को 44 रन से दी शिकस्त

हारने वाली टीम को मिलेगा ब्रॉन्ज जीतने का मौका

भारत और इंग्लैंड पिछले साल टी20 सीरीज में आमने-सामने आ चुकी हैं। उस सीरीज को इंग्लैंड ने 2-1 से जीता था। लेकिन हर मैच और उसका समय अलग-अलग होता है। लिहाजा भारतीय टीम को कम आंकना इंग्लैंड को भारी पड़ सकता है। भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी टूर्नामेंट में शानदार रही है। लिहाजा भारत जीत की पूरी कोशिश करेगा। हालांकि इस मैच में हारने वाली टीम के पास ब्रॉन्ज मैडल जीतने का मौका भी होगा। यह मैच दोनों ग्रुप्स में सेमीफाइनल हारने वाली मैचों के बीच होगा। यह मैच रविवार को खेला जाएगा।

CWG 2022 IND vs ENG: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

इंडिया प्लेइंग XI : शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमाइमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह.

इंग्लैंड प्लेइंग XI : डेनियल व्यॉट, सोफिया डंकले, एलिस केप्से, नताली स्किवर (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), माइया बाउचियर, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टन, फ्रेया केंप, इजी वॉन्ग, सारा ग्लेन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here