CSK vs SRH: आज हैदराबाद से जीता चेन्नई, तो लीग में पहुंचेगा टॉप पर!

0
371
CSK vs SRH IPL 2023 if Chennai defeated Hyderabad today, will top Point table
Advertisement

चेन्नई। CSK vs SRH: IPL 2023 का 29वां मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होने वाले CSK vs SRH मैच में चेन्नई की टीम के पास एक अच्छा मौका होगा। अगर आज के मैच में चेन्न्ई हैदराबाद को हरा देती है तो वो पॉइन्ट टेबल में राजस्थान और लखनऊ को पीछे छोड़ते हुए टॉप पर पहुंच जाएगी। चेन्नई बनाम हैदराबाद मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाना है। चेन्नई को अब तक खेले गए 5 मैचौं में से 3 में जीत और 2 हार मिली है। वहीं, हैदराबाद 2 मैच जीता है।

IPL 2023: चेन्नई से हैदराबाद की भिड़ंत आज, ये है पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

अब तक खेले 5 मुकाबलों में चेन्नई को 2 मैच में हार और 3 मैच में जीत मिली है। चेन्नई टेबल में राजस्थान और लखनऊ के नीचे 6 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है। अगर चेन्नई ज्यादा मार्जिन से मैच जीत जाता है तो वह 8 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर आ जाएगा। टीम में अब तक ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉनवे और तुषार देशपांडे का परफॉर्मेंस शानदार रहा है। ऐसे में अगर आज के मैच में भी चेन्नई ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा, तो पिछले कुछ सीजन के खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए टीम वर्तमान सीजन में अपने खिताबी अभियान को मजबूती से जारी रखेगी।

IPL 2023: कोलकाता को 4 विकेट से हराकर Delhi Capitals ने चखा जीत का स्वाद

हैदराबाद को चाहिए तीसरी जीत

सनराइजर्स हैदराबाद IPL 2023 में 5 में से 2 मुकाबले जीता है। उसे पहली जीत पंजाब और दूसरी जीत कोलकाता के खिलाफ मिली है। वहीं, राजस्थान, लखनऊ और मुंबई के खिलाफ हार मिली है। इस सीजन में हैदराबाद बड़ी साझेदारी करने में फेल रहीं है।

CSK vs SRH: आमने-सामने

आईपीएल में अब तक दोनों टीमें 15 बार भिड़ी है। इसमें चेन्नई 77 जीता और हैदराबाद को 5 में जीत मिली।

IPL 2023 Live: जेसन रॉय और रसल के दम पर कोलकाता ने Delhi Capitals को दिया 128 रन का लक्ष्य

क्या कहता है पिच का मिजाज

IPL 2023 में अब तक, चेपॉक में दो गेम हाई स्कोरिंग रहे हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की थी। इस मैच में भी ऐसा ही हो सकता है। पिछले पांच टी 20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन से अधिक रहा है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। CSK vs SRH मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा। तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा। बारिश की संभावना नहीं है।

IPL 2023: आज का दूसरा मैच DC vs KKR, दिल्ली के लिए करो या मरो जैसा मुकाबला

CSK vs SRH: पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अंबाटी रायडू, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान), तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना और महीश तीक्षाना।

सनराइजर्स हैदराबाद- मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रुक, एडेन मार्कम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, यानसेन, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, नटराजन और मयंक मारकंडे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here