Rishabh Pant: बड़ी अपडेट, पंत की बायीं आंख के ऊपर चोट, घुटने का लिगामेंट फटा, फ्रेक्चर नहीं

0
472
cricketer rishabh pant accident latest update health bulletin

देहरादून। Rishabh Pant के एक्सीडेंट के बाद पहली बार डॉक्टर का बयान सामने आया है। इमरजेंसी में भारतीय विकेट कीपर का इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया है कि पंत की बायीं आंख के ऊपर चोट लगी है और उनके घुटने का भी लिगामेंट फटा है। हालांकि इस बड़े हादसे में उन्हें कोई फ्रेक्चर नहीं आया है।

Rishabh Pant का एक्सीडेंट, कार डिवाइडर से टकराई, अस्पताल में भर्ती

इलाज करने वाले डॉक्टरों ने दी अपडेट

सूत्रों के अनुसार इमरजेंसी में Rishabh Pant का इलाज करने वाले डॉ. सुशील नागर ने कहा कि पंत के माथे पर, बायीं आंख के ठीक ऊपर एक घाव है; उनके घुटने में लिगामेंट फट गया है और उसकी पीठ पर खरोंच के निशान हैं। हालांकि, पहले एक्स-रे से पता चला है कि कोई फ्रेक्चर नहीं है और कार में आग लगने के बावजूद पंत के शरीर पर कोई जलने का निशान नहीं है। उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल भेजा गया है, जहां एमआरआई सहित आगे के स्कैन से चोटों की सीमा और आगे के उपचार के बारे में पता चलेगा। पंत सुबह 6 बजे अस्पताल पहुंचे।

Rishabh Pant ने मौत को दी मात, आग लगने से पहले खुद शीशा तोड़कर बाहर निकले

उत्तराखंड़ के मुख्यमंत्री ने ली स्वास्थ्य की जानकारी

पंत के एक्सीडेंट की खबर मिलने के बाद उत्तराखंड की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी Rishabh Pant जी के दुर्भाग्यपूर्ण सडक़ दुर्घटना में घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ। राज्य सरकार द्वारा उनके उपचार की सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।’

क्रिकेट जगत में कोहराम, क्रिकेटर्स ने की सलामति की दुआएं

पंत के हादसे से क्रिकेट वर्ल्ड में कोहराम मचा हुआ है। क्रिकेटर से लेकर फैंस तक अपने हीरो की सलामती के लिए दुआ मांग रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण से लेकर मोहम्मद शमी, अभिनव मुकुंद, मुनफ पटेल सहित तमाम लोगों ने पंत की सलामती की दुआ मांगी है। बता दें कि Rishabh Pant टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े मैच विनर माने जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक सीरीज जीत के हीरो पंत को टीम इंडिया का भावी कप्तान भी माना जा रहा है। इस हादसे से उनके फैंस भी दुखी हैं और अपने हीरो के लिए दुआ कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here