World Cup 2023 का शुभारंभ कल, भारत में मोबाइल और टीवी पर फ्री में यहां देख सकते हैं मैच

0
122
Cricket World Cup 2023 Full Schedule Live Streaming Disney + Hotstar, Star Sports network
Advertisement

नई दिल्ली। World Cup 2023: क्रिकेट का सबसे बड़ा आयोजन वनडे विश्व कप (ODI World Cup) कल यानि 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। वर्ल्ड कप के इस 13वें संस्करण का ओपनिंग मैच गत विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के साथ ही क्रिकेट के इस सबसे लोकप्रिय फॉर्मेट का विजेता बनने की होड़ शुरू हो जाएगा। भारत 1983 और 2011 में दो बार विश्व कप की ट्रॉफी उठा चुका है, लिहाजा देखना रोचक होगा कि वर्तमान में वनडे की टॉप सीडेड टीम अपने होम ग्राउंड पर एक बार फिर खिताब जीत पानी है या नहीं

World Cup 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाना है। विश्व कप के मैच भारत के 10 शहरों में खेले जाएंगे। हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता इस टूर्नामेंट के वेन्यू हैं। इस विश्व कप में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट का आयोजन राउंड रॉबिन फॉर्मेट में होगा। 10 में से शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। पिछली बार इंग्लैंड में भी इसी फॉर्मेट में विश्व कप का आयोजन हुआ था। तब इंग्लिश टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

World Cup 2023: दूसरे वार्म अप मैच में आज भारत से भिड़ेगी नीदरलैंड्स, लेकिन मंडरा रहा ये खतरा

आज हम आपको यहां इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि इस पूरे आयोजन को आप लाइव कहां और फ्री में कैसे देख सकते हैं।

World Cup 2023 का शेड्यूल क्या होगा?
वर्ल्ड कप का आयोजन पांच अक्तूबर से लेकर 19 नवंबर तक होगा।

विश्व कप का उद्घाटन और फाइनल मैच कहां खेला जाएगा?
विश्व कप का उद्घाटन मैच पांच अक्तूबर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा। इसी मैदान पर 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

कितनी टीमें World Cup 2023 में भाग ले रही हैं?
विश्व कप में 10 टीमें भाग ले रही हैं। मेजबान भारत के अलावा, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड और इंग्लैंड हिस्सा ले रहा है।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत का पहला मैच कब और किससे है?
भारत का पहला मैच पांच बार की चौंपियन ऑस्ट्रेलिया से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा।

ENG vs BAN Warm-Up Match: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया, मोईन अली ने जड़ा अर्धशतक

विश्व कप के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में कहां उपलब्ध होगी?
विश्व कप के मैच ऑनलाइन आप डिज्नी + हॉटस्टार एप (Disney+ Hotstar) पर देख सकते हैं। मोबाइल पर आप फ्री में मैच देख सकेंगे। लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर देखने के लिए पैसे देकर सब्सक्रिप्शन लेने पड़ेंगे। साथ ही विश्व कप से जुड़ी खबरें fitsportsindia.com पर पढ़ सकते हैं।

विश्व कप के मैच भारत में किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?
विश्व कप के मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। प्रशंसक स्टार स्पोर्ट्स के चौनलों पर अलग-अलग भाषा में मैच का आनंद ले सकते हैं। वहीं, डीडी फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में भारत के मैचों के अलावा सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला देख सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here