ढाका। Cricket World Cup 2023 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। हालही में टीम के नए बने कप्तान शाकिब अल हसन टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे। वहीं, नजमुल हुसैन शान्तो को उप-कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा टीम पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को टीम में जगह नहीं दी गई है। उन्होंने कुछ महीने पहले ही टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद उनकी जगह अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन को टीम का नया कप्तान घोषित किया गया था।
NZ vs BAN 3rd ODI: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, कीवियों ने 2-0 से कब्जाई सीरीज
तामिम को पीठ की चोट के कारण एशिया कप 2023 से बाहर होना पड़ा था। उन्होंने अफगानिस्तान के बांग्लादेश दौरे पर हुई तीन मैचों की वन-डे सीरीज के बाद कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया था। हालांकि, तामिम ने Cricket World Cup 2023 से पहले अच्छी फिटनेस हासिल कर ली थी, लेकिन अब वह टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनके अलावा टीम केे तेज गेंदबाज इबादत हुसैन भी विश्व कप से बाहर हो गए हैं। इबादत जुलाई में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें घुटने में चोट लग गई थी, जिसके बाद 30 अगस्त को उनके घुटने की सर्जरी हुई थी।
Cricket World Cup 2023: श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम घोषित, चोटिल हसारंगा टूर्नामेंट से बाहर
दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान तमीम इकबाल की अनुपस्थिति के बावजूद, World Cup 2023 में बांग्लादेश की बल्लेबाजी में मुश्फिकुर रहीम, नजमुल हुसैन शान्तो, लिट्टन और शाकिब जैसे अनुभवी बल्लेबाज मौजूद हैं। जो अपने प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने में सक्षम हैं। वहीं, तेज गेंदबाजी मुस्तफिजुर रहमान के नेतृत्व में होगी, उनके साथ अुनभवी पेसर तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद और तंजीम हसन टीम में मौजूद है। स्पिन डिपार्टमेंट की कमान कप्तान शाकिब के हाथ में है। जिसमें उनके साथ मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद और महेदी हसन जैसे अनुभवी स्पिनरों का समूह शामिल है।
Cricket World Cup 2023 के लिए बांग्लादेश की टीम
शाकिब अल हसन(कप्तान), लिट्टन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो(उप-कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शाक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब