लंदन। अभी तक क्रिकेट (Cricket) में कश्मीर या इंग्लिश विलो के बल्ले का उपयोग होता आ रहा है, लेकिन इंग्लैंड के कैंब्रिज विश्वविद्यालय के एक शोध में पता चला है कि बांस के बने बल्ले का उपयोग कम खर्चीला होगा और उसका स्वीट स्पॉट भी बड़ा होगा। बल्ले में स्वीट स्पॉट बीच के हिस्से से थोड़ा नीचे, लेकिन सबसे नीचले हिस्से से ऊपर होता है और यहां से लगाया गया शॉट काफी दमदार होता है।
Cricket: भारत के श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम तय, जानिए कब रवाना होगी टीम इंडिया
बांस के बल्ले से लगते हैं शानदार शॉट
गौरतलब है कि इस शोध को दर्शील शाह और बेन टिंकलेर डेविस ने किया है। शाह ने द टाइम्स से कहा, ‘एक बांस के बल्ले से यॉर्कर गेंद पर चौका मारना आसान होता है, क्योंकि इसका स्वीट स्पॉट बड़ा होता है। यॉर्कर पर ही नहीं, बल्कि किसी भी तरह के शॉट के लिए यह अच्छा है।’ गार्जियन अखबार के मुताबिक, ‘इंग्लिश विलो की आपूर्ति के साथ समस्या है। इस पेड़ को तैयार होने में लगभग 15 साल लगते हैं और बल्ला बनाते समय 15 से 30 प्रतिशत लकड़ी बेकार हो जाती है।’
Tennis: तीन माह बाद कोर्ट पर उतरेंगी Serena Williams
बांस सस्ता और पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध
शाह का मानना है कि बांस सस्ता है और काफी मात्रा में उपलब्ध है। यह तेजी से बढ़ता है और टिकाऊ भी है। बांस को उसकी टहनियों से उगाया जा सकता है और उसे पूरी तरह तैयार होने में सात साल लगते हैं। उन्होंने कहा, ‘बांस चीन, जापान, दक्षिण अमेरिका जैसे देशों में भी काफी मात्रा में पाया जाता है, जहां क्रिकेट अब लोकप्रिय हो रहा है।’
Cricket : श्रीलंका दौरे पर इनमें से किसी एक खिलाड़ी को मिल सकती हैं टीम की कमान
बांस से बने बल्ले की और भी विशेषताएं
इस अध्ययन को स्पोर्ट्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पत्रिका में प्रकाशित किया गया है। शाह और डेविस की जोड़ी ने इसका खुलासा किया कि उनके पास इस तरह के बल्ले का प्रोटोटाइप है जिसे बांस की लकड़ी को परत दर परत चिपकाकर बनाया गया है। शोधकर्ताओं के अनुसार, ‘बांस से बना बल्ला विलो से बने बल्ले की तुलना में अधिक सख्त और मजबूत था, हालांकि इसके टूटने की संभावना अधिक है। इसमें भी विलो बल्ले की तरह कंपन होता है।’ ICC नियमों के अनुसार हालांकि फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ विलो के बल्ले के इस्तेमाल की अनुमति है।