Cricket: संस्कार एकेडमी और जी आर क्रिकेट एकेडमी ने जीते मैच

0
859
Cricket Sanskar Cricket Academy and GR Cricket Academy won their matches latest sports news

24वीं नवीन नफीस स्मृति ईनामी राशि Cricket प्रतियोगिता

जयपुर। यूनियन क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित 24वीं नवीन नफीस स्मृति ईनामी राशि क्रिकेट प्रतियोगिता में संस्कार क्रिकेट एकेडमी ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान्स को 9 विकेट से हरा दिया। संस्कार एकेडमी के लिए देवेश अग्रवाल ने 69 नाबाद रन बनाने के बाद एक विकेट भी झटका। इस ऑल राउंडर प्रदर्शन के लिए देवेश को क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान्स के मोहम्मद अनस के साथ संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। इस जीत से प्रतियोगिता में संस्कार एकेडमी ने 2 अंक अर्जित किए।

IPL 2021: चैंपियन बनने के बाद धोनी ने किया खुलासा, बताया अगले साल खेलने का ये है प्लान

क्लब सचिव सलीम खान ने बताया कि क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 98 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए मोहम्मद अनस ने 46 रनों का योगदान दिया। संस्कार एकेडमी की और से आदित्य झाला और मोहित ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में संस्कार क्रिकेट एकेडमी की टीम ने देवेश अग्रवाल के शानदार 69 रनों की बदौलत महज 1 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को 11.1 ओवर में ही हांसिल कर लिया। सुश्रुत कुलश्रेष्ठ 26 रनों पर नाबाद रहे। जबकि रोहिताश गुर्जर ने 26 रनों पर 1 विकेट झटका।

IPL 2021: धोनी की CSK बनी चैंपियन, KKR 27 रनों से हारा

जी आर क्रिकेट एकेडमी ने दी सुराणा एकेडमी को दी शिकस्त

Cricket Sanskar Cricket Academy and GR Cricket Academy won their matches latest sports news 1
लखन भारती

प्रतियोगिता के एक अन्य मैच में जी आर क्रिकेट एकेडमी ने सुराणा क्रिकेट एकेडमी को 5 विकेट से हराकर लीग में लगातार चौथी जीत दर्ज की। जी आर एकेडमी के लिए लखन भारती ने 28 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ गेंदबाजी में 3 विकेट भी झटके। लखन और सुराणा एकेडमी के प्रशांत यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 कुर्सी पर हाथ बांधकर बैठे नजर आए Virat Kohli, जानिए क्या है मामला 

सुराणा एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 142 रनों का स्कोर

प्रशांत यादव

खड़ा किया। प्रशांत यादव ने टीम के लिए 69 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि साकेत शर्मा ने 32 रन बनाए। लखन भारती और रोहित खींचड़ ने जीआर एकेडमी के लिए 2-2 विकेट झटके। जवाब में 143 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी जीआर क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम के लिए शुभम पटवाल ने 38, दिव्य गजराज ने 31 रन बनाए। जबकि लखन भारती 28 रनों पर नाबाद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here