Cricket : गुलाबी नगरी Cricket League का आगाज 4 जुलाई से

1025
Cricket Gulabi Nagari Cricket League will start from 4th July
Advertisement

जयपुर। MRG मल्टी स्पोटर्स क्लब की ओर से 4 जुलाई से गुलाबी नगरी क्रिकेट लीग (Gulabi Nagari Cricket League) का आयोजन MRG मल्टी स्पोटर्स क्लब क्रिकेट महापुरा में किया जाएगा। लीग की शुरुआत 4 जुलाई को ओपनिंग मैच से होगी। यह मैच सुबह 6 बजे से खेला जाएगा। लीग के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

डेढ़ माह तक चलेगी गुलाबी नगरी क्रिकेट लीग

आयोजक सोनिका गोदारा ने बताया कि करीब डेढ माह तक चलने वाली गुलाबी नगरी क्रिकेट लीग (Gulabi Nagari Cricket League) ) में कुल 14 टीमें हिस्सा लेंगी और 33 मैच खेले जाएंगे। लीग चरण में कुल 30 मैच होंगे, जो वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को खेले जाएंगे। लीग मैच तक एक दिन में 3 मैच आयोजित होंगे। जबकि इसके बाद दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच खेला जाएगा। लीग मैच 15 ओवर के होंगे और रेड टेनिस बॉल से खेले जाएंगे। वहीं सेमीफाइनल और फाइनल मैच 20-20 ओवर्स के होंगे। सभी मैच सुबह 6 से 11 बजे तक खेले जाएंगे।

विजेता टीम को मिलेगी ट्रॉफी और 21 हजार रुपए

Gulabi Nagari Cricket League की विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ-साथ 21 हजार रुपए की नकद राशि मिलेगी। वहीं रनरअप टीम को ट्रॉफी के साथ साथ 5 हजार रुपए दिए जाएंगे। मैन ऑफ द सीरीज रहने वाले खिलाड़ी को 1100 रुपए और ट्रॉफी दी जाएगी। इसी प्रकार लीग के सर्वश्रेष्ठ बेट्समैन और सर्वश्रेष्ठ बॉलर को भी 1100-1100 रुपए और ट्रॉफी दी जाएगी।

Share this…

Leave a Reply