Rohit Sharma और ईशांत को कोच रवि शास्त्री ने दी चेतावनी

0
741
Coach Ravi Shastri warns Rohit Sharma and Ishant tough to play tests latest sports news in hindi
Advertisement

कहा, ऑस्ट्रेलिया रवानगी में हुई देरी तो सीरीज में खेलना होगा मुश्किल

बेंगलुरु में अपनी चोट का इलाज करवा रहे हैं Rohit Sharma

नई दिल्ली। टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने टेस्ट टीम में फिर से शामिल किए गए Rohit Sharma और ईशांत शर्मा के लिए साफ तौर पर वॉर्निंग जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि अगर अगले 3-4 दिन में रोहित और ईशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट में नहीं बैठते हैं, तो उनका टेस्ट में खेलना मुश्किल होगा।

फिलहाल Rohit Sharma और ईशांत नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA), बेंगलुरु में रिहैब से गुजर रहे हैं। दोनों को IPL 2020 के दौरान चोट लग गई थी। ईशांत ने लगभग पूरा सीजन और रोहित ने 4 मैच मिस किए थे। अब कोच रवि शास्त्री ने साफ कह दिया है कि अगर ये दोनों खिलाड़ी हफ्ते भर के भीतर ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचते, तो उनके लिए टेस्ट सीरीज में खेलना मुश्किल होगा। क्योंकि इसका मतलब यह होगा कि इन्हें फिर से क्वारंटीन में जाना होगा। और यह बात उन्हें टेस्ट सीरीज खेलने के लिए मुश्किल पैदा कर सकती है। ऑस्ट्रेलिया सरकार के नियमों के अनुसार 14 दिन के लिए क्वारंटीन में रहना अनिवार्य है।

महिला क्रिकेट पर BCCI की प्लानिंग खराब !!

शास्त्री ने कहा कि फिलहाल एनसीए में Rohit Sharma के कुछ टेस्ट चल रहे हैं और ये टेस्ट ही इस बात का फैसला करेंगे कि इस बल्लेबाज को कितने लंबे ब्रेक की जरूरत है। दोनों देशों लिए पहला टेस्ट 17 दिसंबर से खेला जाएगा। दिसंबर 11 से भारत को तीनदिनी मैच खेलना है। और अगर इन दोनों को 10 दिसंबर तक क्वारंटीन से बाहर आना है, तो दोनों को ही 26 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया पहुंचना होगा।

Australian Open: कोरोना के बावजूद समय पर होगा टूर्नामेंट

Rohit Sharma को वन-डे और टी-20 टीम में शामिल नहीं किए जाने के मामले में कोच शास्त्री ने कहा कि वे लिमिटेड ओवर क्रिकेट में हिस्सा लेने नहीं जा रहे थे। हमें देखना था कि रोहित को कितने आराम की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम किसी खिलाड़ी का लंबे समय तक रेस्ट कराना अफोर्ड नहीं कर सकते।

शास्त्री ने कहा कि Rohit Sharma सफेद गेंद क्रिकेट नहीं ही खेलने जा रहे थे। हम यही देख रहे थे कि रोहित को कितने लंबे ब्रेक की जरूरत है। कारण यह है कि हम उन्हें ज्यादा लंबा आराम वहन नहीं कर सकते। भारतीय कोच ने कहा कि अगर आपको टेस्ट या लाल गेंद की क्रिकेट खेलनी है, तो आपको अगले तीन-चार दिन के भीतर ऑस्ट्रेलिया पहुंचना होगा। अगर ऐसा नहीं होगा, तो बहुत ही मुश्किल होने जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here