नई दिल्ली। Chris Gayle : टी20 में सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार क्रिस गेल (Chris Gayle) ने बड़ा खुलासा किया है। गेल ने कहा कि आईपीएल में आखिरी साल में उन्हें बहुत अपमानित होना पड़ा। आखिरी सीजन में गेल पंजाब किंग्स का हिस्सा थे, जिसकी कमान उस समय के एल राहुल के हाथों में थी। क्रिस गेल ने पंजाब फ्रैंचाइजी पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया और यह भी कहा कि अनिल कुंबले के व्यवहार से भी उन्हें बेहद निराशा हुई।
PAK vs AFG: नवाज की ‘हैट्रिक और फिर पंजा’, 66 रनों पर ढेर हुई अफगानिस्तान; सीरीज पाकिस्तान के नाम
मुझे अपमानित किया गया
यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर Chris Gayle ने माना कि उनका आईपीएल करियर सही तरीके से खत्म नहीं हो पाया। उन्होंने कहा, ’मेरा आईपीएल करियर उस तरह समाप्त नहीं हुआ, जिस तरह से होना चाहिए था। पंजाब किंग्स में मुझे अपमानित किया गया। मुझे उस टीम में उस तरीके से महत्व नहीं दिया गया। मैं एक सीनियर खिलाड़ी हूं, लीग के लिए बहुत कुछ करके आ रहा हूं, फिर भी मेरे साथ उचित व्यवहार नहीं हुआ।’
Chris Gayle ने कहा कि उन्हें पंजाब टीम में अपमानित किया गया और किसी बच्चे की तरह व्यवहार किया गया। उन्होंने कहा, ’मुझे ऐसा लगने लगा था, जैसे मेरे कंधों पर बहुत बोझ आ गया हो। ये पहली बार था जब मुझे डिप्रेशन में जाने का अहसास हुआ।’
SL vs ZIM: एशिया कप से पहले श्रीलंका का कमबैक, शर्मनाक हार से उबरकर किया कमाल
अनिल कुंबले ने भी नहीं दिखाई गंभीरता
Chris Gayle ने बताया कि ऐसी मानसिक स्थिति में पैसा मायने नहीं रखता, मानसिक हालत का ठीक होना मायने रखता है। उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने टीम के कोच अनिल कुंबले को फोन लगाया और साफ कहा कि मैं टीम छोड़ रहा हूं।
क्रिस गेल ने कहा कि अनिल कुंबले से बात करते हुए वो रोने लगे थे, क्योंकि वो अंदर से टूट गए थे। क्रिस गेल ने कहा, ’मैं रोया और अनिल कुंबले से बहुत निराश था कि टीम को किस तरीके से चलाया जा रहा था। केएल राहुल कप्तान थे, उन्होंने मुझसे कहा, ’क्रिस, तुम अगला मैच खेलोगे।’ मैंने साफ कहा, ’मैं टीम के अच्छे की कामना करता हूं। मैंने बैग पैक किया और निकल गया।’