अगले 2 World Cup भी खेलूंगा: Chris Gayle

1237
Advertisement

अल्टीमेट क्रिकेट चैलेंज (UKC) में दिखेगी Chris Gayle की बल्लेबाजी 

नई दिल्ली। अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से गेंदबाजों में खौफ पैदा कर देने वाले महान बल्लेबाज Chris Gayle ने कहा है कि, उनमें अभी अगले 5 साल और खेलने की क्षमता बची है। गेल का कहना है कि, उनका 4-5 साल से पहले रिटायर होने का कोई इरादा नहीं है और वे अगले 2 World Cup भी खेलेंगे। गेल अभी अल्टीमेट क्रिकेट चैलेंज (UKC) टूर्नामेंट में ध्यान लगा रहे हैं। IPL के 13वे सीजन में Chris Gayle ने पंजाब की ओर से खेलते हुए 7 मैचों में 137.14 के स्ट्राइक रेट से 288 रन बनाए थे।

टी 20 वर्ल्ड कप: एक बार फिर भारत को मिली टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी, 100 करोड़ लोग देखेंगे

दुबई में आयोजित हो रहा यह टूर्नामेंट एक नये तरह का टूर्नामेंट होगा इस टूर्नामेंट में 16 मुकाबले होंगे। जिसमें 2 खिलाड़ी एक दूसरे से मुकाबला करेंगे। एक मैच में 15- 15 बाॅल की चार इनिंग्स होगी और दोनों खिलाड़ियों को दो-दो पारिया खेलने को मिलेंगी । मैच में 4 इनिंग्स की समाप्ती में जो भी बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाएगा, वह मुकाबला जीत जाएगा। जीतने वाले खिलाड़ी को 2 अंक दिए जाएंगे। गेल के अलावा इस टूर्नामेंट में कई बड़े नाम, केविन पीटरसन, राशिद खान, इयोन मॉर्गन, आंद्रे रसेल और पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह भी हिस्सा लेंगे।

UKC के बारे में पूछे जाने पर Chris Gayle ने कहा, मुझे लगता है कि यह टूर्नामेंट एकदम नए कॉन्सेप्ट पर खेला जा रहा है। जो काफी मजेदार भी है। दर्शकों के लिए भी यह नया अनुभव होगा। यह साधारण क्रिकेट से एकदम अलग है, इस कारण दर्शक इसे पूरी तरह एन्जाॅय करेंगे। टूर्नामेंट इंडोर खेला जाएगा। बड़े-बड़े खिलाड़ी इसे खेलने आ रहे हैं। तो स्वाभाविक रूप से दर्शकों में भी इसे लेकर उत्साह देखने को मिलेगा।

Share this…

Leave a Reply