आईपीएल में कोरोना का कहर, Chennai Super Kings का क्वारैंटाइन पीरियड 7 दिन बढ़ाया, सभी फ्रैंचाइजी टीमों में हड़कंप
नई दिल्ली। आईपीएल को एक बार फिर Corona ने अपनी चपेट में ले लिया है। फ्रेंचाइजी टीम Chennai Super Kings के एक खिलाड़ी और 12 स्टाफ मेंबर्स Corona से संक्रमित हो गए हैं। अभी तक खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन इस घटना के सामने आने के बाद सभी टीमों में हड़कंप मच गया है। और आनन-फानन में Chennai Super Kings टीम का क्वारंटाइन पीरियड 7 दिन के और बढ़ा दिया गया है।
Chennai Super Kings के जिस खिलाड़ी को Corona हुआ है, वह तेज गेंदबाज बताया जा रहा है। इसके अलावा स्टाफ के जो सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं उनमें सीएसके टीम मैनेजमेंट के सीनियर ऑफिशियल और उनकी पत्नी के अलावा सोशल मीडिया टीम से जुड़े दो मेंबर्स भी शामिल हैं।
इस घटनाक्रम से Chennai Super Kings का ट्रेनिंग कैंप भी खटाई में पड़ गया है। चेन्नई की टीम को शुक्रवार से ही प्रैक्टिस शुरू करनी थी। लेकिन अब 7 दिन और इंतजार करना होगा। अब टीम को 7 दिन और Corona क्वारैंटाइन में रहना होगा। इसके बाद चौथा कोरोना टेस्ट होगा। इसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही खिलाड़ी ट्रेनिंग शुरू कर पाएंगे।
Aus vs Eng सीरीज में चेहरे-सिर के पसीने से गेंद नहीं चमका सकेंगे खिलाड़ी
तो इसलिए National Sports Award नहीं लें सकेंगे ये तीन खिलाड़ी
भारत में भी हुए थे टीमों के Corona टेस्ट
यूएई पहुंचने से पहले आईपीएल में हिस्सा ले रहे भारतीय खिलाड़ियों और स्टाफ का 5 बार Corona टेस्ट हुआ था। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही ये लोग यूएई पहुंचे थे। विदेशी खिलाड़ियों को भी यूएई में आने से पहले 14 दिन क्वारैंटाइन किया गया था। साथ ही दो निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही वे यूएई के लिए रवाना हुए थे।
UAE में हुए टेस्ट में सामने आया Corona संक्रमण
यूएई में पहुंच रहे आईपीएल की सभी टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को ट्रेनिंग में शामिल होने से पहले 7 दिन क्वारैंटाइन किया गया था। इस दौरान किसी को होटल में एक-दूसरे से मिलने की इजाजत भी नहीं थी। इस दौरान पहले, तीसरे और छठे दिन सभी का कोरोना टेस्ट हुआ। बताया जा रहा है कि इसी में से एक टेस्ट में Chennai Super Kings के एक खिलाड़ी और 12 स्टाफ मेंबर्स की Corona रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।
IPL के शिड्यूल का अभी भी इंतजार
टीमों को उम्मीद थी कि 20 अगस्त तक आईपीएल का शेड्यूल जारी हो जाएगा। लेकिन, यूएई में बढ़ रहे Corona के मामलों को देखते हुए बीसीसीआई ने अब तक शेड्यूल नहीं जारी किया है। यूएई में अभी तक 68 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं 378 लोगों की जान भी जा चुकी है। इसके बाद से ही वहां की सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत बाहर से आ रहे यात्रियों की कड़ाई से जांच शुरू कर दी है।