नई दिल्ली। Champions Trophy 2025 के आयोजन को लेकर पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। भारतीय टीम की टूर्नामेंट में भागीदारी के लिए बीच का रास्ता निकालने में जुटी आईसीसी ने अब पाकिस्तान क्रिकेट र्बोड (PCB) को अल्टीमेटम दे दिया है। आईसीसी ने पीसीबी से साफ कह दिया है कि या तो अगले वर्ष चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर करने को तैयार हो, या फिर टूर्नामेंट की मेजबानी छीनी जा सकती है। विवाद को थामने के लिए आईसीसी ने शुक्रवार को दुबई में बोर्ड की बैठक बुलाई थी। लेकिन पाकिस्तान इस बात पर अड़ा रहा कि हाइब्रिड मॉडल पर आयोजन नहीं किया जाएगा। Team India को खेलने के लिए पाकिस्तान आना ही पड़ेगा। पाकिस्तान के इसी रूख के बाद अब ICC ने भी तेवर कड़े कर लिए हैं।
Champions Trophy पर आज आएगा ICC का फाइनल डिसीजन, पाकिस्तान की टूटेगी अकड़
पीसीबी को हाइब्रिड मॉडल पर ही करना होगा आयोजन
अगले साल फरवरी में पाकिस्तान में Champions Trophy का आयोजन होना है। लेकिन आईसीसी ने अब तक इस टूर्नामेंट के कार्यक्रम का ऐलान नहीं किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) साफ कर चुका है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। अब भारत सरकार ने भी इसे लेकर अपना पक्ष रख दिया है कि भारतीय टीम किसी भी हालत में मैच खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। हालांकि BCCI इस पर सहमति जता चुका है कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित कर लिया जाए। वहीं, पीसीबी इसके लिए तैयार नहीं है।
इसी गतिरोध के बीच आईसीसी ने शुक्रवार को सभी बोर्ड की बैठक बुलाई, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम और वेन्यू पर चर्चा हुई। लेकिन कोई फैसला नहीं लिया जा सका। इस बैठक को अगले दिन के लिए टाल दिया गया। हालांकि, आईसीसी सूत्रों का कहना है कि अगर पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी हाइब्रिड मॉडल के लिए राजी होते हैं तो ही शनिवार को बैठक होगी।
Champions Trophy : पाकिस्तान में आयोजन पर फैसला 29 को, PCB-ICC में पंगा
भारत नहीं तो कमाई नहीं, पाक को अल्टीमेटम
आईसीसी सूत्रों का कहना है कि कोई भी प्रसारणकर्ता आईसीसी के किसी ऐसे कार्यक्रम को एक पैसा भी देने को तैयार नहीं है, जिसमें भारत शामिल न हो। इस बात को पाकिस्तान भी जानता है। इसीलिए पाकिस्तान चाहता है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट खेले। लेकिन पीसीबी अड़ा है कि भारतीय टीम पाकिस्तान आए। शुक्रवार को बैठक में इसी कारण निर्णय नहीं हो पाया। अब आज यानि शनिवार को आईसीसी की बैठक तभी होगी जब मोहसिन नकवी हाइब्रिड मॉडल से सहमत होंगे। सूत्रों का ये भी कहना है कि आईसीसी पर भी स्पॉन्सर्स का दबाव है कि टीम इंडिया हर हाल में टूर्नामेंट खेले। यही कारण है कि आईसीसी ने भी तेवर कड़े कर लिए हैं। अगर पीसीबी हाइब्रिड मॉडल पर आयोजन के लिए तैयार नहीं होता है तो आईसीसी बोर्ड को टूर्नामेंट को पूरी तरह से किसी अन्य देश में स्थानांतरित करना पड़ सकता है। लेकिन फिर यह पाकिस्तान के बिना आयोजित किया जाएगा।
Champions Trophy नहीं जाएगी POK, BCCI की घुड़की के बाद ICC का इनकार
क्या है हाइब्रिड मॉडल
दरअसल, आईसीसी चाहता है कि Champions Trophy का आयोजन तो पाकिस्तान ही करे लेकिन भारत के सभी मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू यानि पाकिस्तान के अलावा कहीं और आयोजित कर लिए जाएं। ये नया वेन्यू दुबई या यूएई हो सकता है। इसी तर्ज पर पिछला एशिया कप भी आयोजित किया गया था। आयोजक पाकिस्तान था लेकिन टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया। इस पर भारत के सभी मुकाबले श्रीलंका में आयोजित किए गए थे। आईसीसी चाहता है कि चैंपियंस ट्रॉफी हर हाल में हो क्योंकि रेवेन्यू का मामला है। लेकिन आईसीसी को ये भी पता है कि भारत के बिना टूर्नामेंट का आयोजन घाटे का सौदा होगा। पाकिस्तान भी ये जानता है, इसीलिए दबाव बना रहा है कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाए क्योंकि अगर ऐसा होता है तो टूर्नामेंट में इतना पैसा बरसेगा कि पीसीबी का दिवालियापन भी खत्म हो जाएगा। कुलमिलाकर अब आईसीसी ने पीसीबी को साफ कह दिया है कि टूर्नामेंट तो होगा आपके साथ हाइब्रिड मॉडल पर या आपके बिना।











































































