Champions Trophy 2025 : पाक ने फिर लगाई भारत से गुहार, कहा- आ जाओ खेलने

0
274
Champions Trophy 2025
Advertisement

Champions Trophy 2025 : PCB ने BCCI को दिया नया फॉर्मूला

नई दिल्ली। Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को खिलाने के लिए पाकिस्तान हर संभव कोशिशों में जुटा है। कोशिश इसी बात की है कि कैसे भी हो, भारतीय टीम टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान जाने को तैयार हो जाए। यही कारण है कि अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को एक नया प्रपोजल दिया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने कहा है कि टीम इंडिया अपना हर मैच खेलने के बाद वापस भारत लौट सकती है और इसमें पाकिस्तानी बोर्ड उनकी मदद करेगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पीसीबी ने हाल ही में बीसीसीआई को लेटर लिखा है। इसमें कहा है कि अगर भारतीय टीम सुरक्षा को देखते हुए पाकिस्तान में नहीं रहना चाहती और वह हर मैच के बाद वापस चंडीगढ़ या नई दिल्ली लौटना चाहती है तो बोर्ड उनकी मदद करेगा। पीसीबी के एक अधिकारी ने इस प्रपोजल की पुष्टि की है। यह ऑफर देने की वजह भारत के आखिरी 2 मुकाबलों के बीच एक सप्ताह का गैप है।

Women’s T20 World Cup: इस बार मिलेगा ‘नया विश्व चैम्पियन’, रचा जाएगा इतिहास

विदेश मंत्री के पाक दौरे के दौरान भी हुई चर्चा

रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा के दौरान भी Champions Trophy 2025 में खेलने के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने पर चर्चा हुई थी। जयशंकर और पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार के बीच कई बार बातचीत के दौरान इस मुद्दे को उठाया गया था। इस यात्रा के बाद पीसीबी को उम्मीद है कि बीसीसीआई सहमति दे देगा। हालांकि इस पर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत आया था पाक

पाकिस्तान की टीम पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आई थी। तब इंडिया और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को मुकाबला खेला गया था। इस मैच को भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता था। मैच में कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने फिफ्टी जमाई थी। जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। उन्होंने 19 रन देकर 2 विकेट लिए थे।

PAK vs ENG : पाकिस्तान ने जीता मुल्तान टेस्ट, स्पिनर्स के आगे बेदम हुई इंग्लैंड

टीम इंडिया आखिरी बार 2008 में गई थी

अगर द्विपक्षीय सीरीज की बात करें तो पाकिस्तानी ने 2012-13 में भारत का आखिरी दौरा किया था। उस दौरे में 3 वनडे और 2 टी-20 मैचों की बाइलैटरल सीरीज खेली गई थी। वनडे सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से जीता था। जबकि टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही थी। जबकि टीम इंडिया ने 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था। 3 टेस्ट मैचों की उस सीरीज को भारतीय टीम ने 1-0 से जीता था। इस सीरीज के 2 मैच ड्रॉ रहे।

पाकिस्तान को मिली Champions Trophy 2025 की मेजबानी

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को दी है। पीसीबी ने टूर्नामेंट के वेन्यू और शेड्यूल का ड्राफ्ट आईसीसी को सौंप दिया है। टूर्नामेंट अगले साल फरवरी-मार्च में खेला जाना है। ड्राफ्ट के मुताबिक, भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान शामिल हैं। शेड्यूल के मुताबिक भारत के तीन मैच 20 फरवरी (बांग्लादेश से), 23 फरवरी (पाकिस्तान से) और 2 मार्च (न्यूजीलैंड से) को होने हैं। भारत के सभी मैच लाहौर में खेले जा सकते हैं।

Women’s T20 World Cup : साउथ अफ्रीका ने बदल दी रिकॉर्ड बुक, ऑस्ट्रेलिया की खुमारी उतारी

श्रीलंका में कराना पड़ा था एशिया कप

पिछले साल भी एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी। तब भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद इस टूर्नामेंट को ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर आयोजित किया गया था। भारत ने अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले। कोलंबो में हुए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर चैंपियनशिप जीती थी।