Women’s T20 World Cup: इस बार मिलेगा ‘नया विश्व चैम्पियन’, रचा जाएगा इतिहास

0
351
Women's T20 World Cup 2024, NZ W vs WI W, new zealand beat west indies to reach into finals
Advertisement

अबू धाबी। Women’s T20 World Cup 2024 का 3 अक्टूबर को आगाज हुआ था। 10 टीमें खिताब जीतने की रेस में थी। टूर्नामेंट में एक से बढक़र एक रोमांचक मैच हुए और सभी टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। लेकिन अंत में 2 टीमें बाजी मारने में कामयाब रहीं। खिताबी मुकाबलें के लिए दोनों टीमें तय हो चुकी हैं। साल 2009 के बाद पहली बार ऐसा हो रहा जब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम नहीं हैं। पहले सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका ने 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताबी मुकाबलें में अपनी जगह पक्की की। इस तरह साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई।

न्यूजीलैंड ने 14 साल बाद बनाई फाइनल में जगह

महिला टी20 विश्वकप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला शारजाह में न्यूजीलैंड और 2016 की चैंपियन वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। ये मुकाबला रोमांचक हुआ जिसमें आखिर में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी। न्यूजीलैंड ने 8 रनों से वेस्टइंडीज को मात दी और 14 साल बाद टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। आखिरी बार न्यूजीलैंड की टीम Women’s T20 World Cup के पहले संस्करण में फाइनल में पहुंची थी लेकिन इंग्लैंड से हार गई थी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड ने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है। कीवी टीम इस साल 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सिर्फ 1 जीत के साथ टूर्नामेंट में उतरी थी और अब उनके पास टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने का शानदार मौका है।

रोमांचक रहा दूसरा सेमीफाइनल, दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराया

Women’s T20 World Cup के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबलें में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 128 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 8 विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड की गेंदबाज एडेन कार्सन को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। कार्सन ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।

PAK vs ENG : पाकिस्तान ने जीता मुल्तान टेस्ट, स्पिनर्स के आगे बेदम हुई इंग्लैंड

Women’s T20 World Cup 2024 के फाइनल का शेड्यूल

फाइनल: साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड

तारीख और दिन: 20 अक्टूबर 2024, रविवार

वेन्यू: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

समय: भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे