Advertisement
एथिक्स कमेटी की पड़ताल शुरू, कप्तान के अलावा एक कंपनी के निदेशक भी है विराट, टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी भी जद में
मुंबई। बुरे फंसे विराट कोहली.. हाल के घटनाक्रमों पर नजर डालें तो ऐसा ही लगता है। दोहरे हित मामले में इस बार विराट कोहली फंसते नजर आ रहे है। जानकारी के अनुसार उनके खिलाफ हुई शिकायत के बाद अब ऐथिक्स कमेटी ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। विराट कोहली पर कप्तान के अलावा एक अन्य कंपनी के निदेशक होने के आरोप लगे हैं। इसकी शिकायत मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के सदस्य संजीव गुप्ता ने की है।
आरोप है कि कोहली भारतीय टीम के कप्तान तो हैं, साथ ही एक निजी कंपनी के निदेशक पद पर भी काम कर रहे हैं। इस पूरे प्रकरण पर BCCI के एथिक्स ऑफिसर डीके जैन ने स्पष्ट किया है कि वे हितों के टकराव के आरोपों की जांच कर रहे हैं। आरोपों के अनुसार कोहली टीम के कप्तान और एक कंपनी के निदेशक हैं। जो एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी है और इसमें उनकी टीम इंडिया के कई साथी जुड़े हैं।
मामला बनता है तो होगी कार्रवाई
शिकायत में कहा गया है कि बीसीसीआई के संविधान के अनुसार कोई कई पदों पर नहीं रह सकता। इन आरोपों के बाद एथिक्स कमेटी हरकत में आ गई। जैन ने स्पष्ट किया कि उन्हें शिकायत मिली है और वे इसकी जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि इस पर मामला बनता है तो कार्रवाई भी की जा सकती है। इन खुलासों के बाद यही कहा जा सकता है कि इस बार बुरे फंसे विराट कोहली।
सामने यह भी आ रहा है कि कोहली जिस कंपनी के निदेशक है वह कंपनी केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव और कुलदीप यादव सहित कई अन्य साथियों के व्यावसायिक हितों का प्रबंधन करती है। जैन को पिछले महीने एक साल का एक्सटेंशन मिलने के बाद यह पहली हाई प्रोफाइल शिकायत है। अपनी नौकरी के पहले वर्ष में, जैन ने भारतीय क्रिकेट के कई खिलाडियों की शिकायतों के संघर्ष से निपटा था। जिनमें महान बल्लेबाजों राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और कपिल देव शामिल हैं