ICC Test Rankings में टॉप-10 में पहुंचे बुमराह , विराट एक पायदान खिसके

0
440
Advertisement

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम में खेला गया। इस मुकाबले के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टेस्ट रैंकिंग (Test Rankings)जारी कर दी है। ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया के फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह ने लंबी छलांग लगाने से फायदा हुआ है, जबकि विराट कोहली को नुकसान हुआ है। रोहित शर्मा अपना स्थान कायम हैं। बुमराह गेंदबाजों की रैंकिंग में फिर से टॉप 10 में शामिल हो गए हैं।

गोल्ड मेडलिस्ट Neeraj Chopra का अगला टारगेट विश्व चैंपियनशिप में पदक हासिल करना

टॉप टेन में शामिल हुए बुमराह

ICC Test Rankings में जसप्रीत बुमराह 10 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर 19वें पायदान से सीधे 9वें पायदान पर पहुंच गए हैं। बुमराह इस मैच से पहले 683 अंकों के साथ टॉप 20 में थे, लेकिन इस मैच के बाद उनके अंक 760 हो गए हैं और वे फिर से टॉप 10 में पहुंच गए हैं। वहीं, गोल्डन डक का शिकार हुए विराट कोहली चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं, उन्हें एक पायदान का नुकसान हुआ है। रैंकिंग में चौथा स्थान इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट ने हासिल कर लिया है, जिन्होंने पहले टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ अर्धशतक और शतक ठोका था।

IPL की तैयारी के लिए चेन्नई पहुंचे धोनी और रैना

गेंदबाजों की रैंकिंग में एंडरसन को फायदा 

ICC Test Rankings में टॉप 10 की सूची में रूट और विराट के ऊपर-नीचे होने के अलावा कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है, जबकि गेंदबाजी में जेम्स एंडरसन को एक स्थान का फायदा हुआ है और स्टुअर्ट ब्रॉड एक स्थान नीचे फिसर गए हैं। एंडरसन इस समय 7वें स्थान पर हैं, जबकि ब्रॉड 8वें पायदान पर हैं।

Ind vs Eng: दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड और भारत के ये गेंदबाज चोटिल

ऑलराउंडर की सूची में रवींद्र जडेजा दूसरे स्थान पर  

ICC Test Rankings में ऑलराउंडर की टॉप 10 की लिस्ट में सिर्फ एक बदलाव हुआ है। भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा तीसरे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि बेन स्टोक्स दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे के लिए दूसरा टेस्ट अहम है, क्योंकि इनकी बल्लेबाजी अभी खराब चल रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here