Women’s Asia Cup 2022 में बड़ा उलटफेर, थाईलैंड सेमीफाइनल में, चैंपियन बांग्लादेश बाहर

0
69795
Big upset in Women's Asia Cup 2022, Thailand enters in semi-finals, champion Bangladesh out

ढाका। Women’s Asia Cup 2022 टी-20 टूर्नामेंट में बड़ा उटलटफेर देखने को मिला है। गत विजेता और मेजबान बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रही और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। वहीं थाईलैंड की टीम ने पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है।

PAK vs NZ: पाकिस्तान की शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से रौंदा

दरअसल Women’s Asia Cup 2022 में बांग्लादेश के लिए आज यूएई के साथ होने वाला मुकाबला बेहद अहम था और उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत की दरकार थी। लेकिन मैच में लगातार बारिश होती रही और लंबे इंतजार के बाद बिना टॉस के ही उसे रद्द करने का फैसला किया गया। मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांटे गए लेकिन बांग्लादेश के लिए यह काफी नही था और वह अंकों के आधार पर थाईलैंड से पिछड़ गई और सेमीफाइनल में पहुंचने से चूक गई।

IND vs SA: तीसरे वनडे पर मंडरा रहा खतरा, ये हो सकती है प्लेइंग-11

भारत समेत चार टीम सेमीफाइनल में पहुंची

बांग्लादेश के बाहर होने के साथ ही Women’s Asia Cup 2022 के चारों सेमीफाइनलिस्ट के नाम भी तय हो गए हैं। भारतीय टीम 6 में 5 मैच जीतकर 10 अंकों और मजबूत रनरेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रही। इसके बाद पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम पांच में चार जीत के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है। जबकि थाईलैंड की टीम 6 मैच में 3 जीत के साथ चौथे स्थान पर रही।

T20 World Cup: अभ्यास मैच में चमके भारतीय पेसर, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हराया

थाईलैंड ने ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था

थाईलैंड की टीम ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मुकाबले जीते, इसमें पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट की ऐतिहासिक जीत भी शामिल थी। इसके अलावा उसने मलेशिया और यूएई को भी हराया। हालांकि भारत से बुरी तरह से हारने के बाद उसका रनरेट बेहद खराब था और उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बांग्लादेश के मैच पर ही टिकी थी। लेकिन बारिश ने जहां बांग्लादेश की टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया वहीं थाईलैंड को सेमीफाइनल में भी पहुंचा दिया।

Ishan Kishan अफ्रीका के खिलाफ शतक से चूके, लेकिन बनाया बेमिसाल रिकॉर्ड

भारत Women’s Asia Cup 2022 की सबसे प्रबल दावेदार

बता दें कि भारतीय टीम टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम है। वह छह बार खिताब जीत चुकी है जबकि एक बार यानी पिछले साल फाइनल में उसे बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भी हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here