इंग्लैंड को जोरदार झटका, पूरे साल नहीं खेल पाएंगे Jofra Archer

0
872
Advertisement

नई दिल्ली। भारत के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम को एक बड़ा झटका लगा है। कोहनी की चोट से जूझ रहे इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने को बेकरार इंग्लैंड के फास्ट बॉलर जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की वापसी टल गई है। चोट की वजह से अब वह भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार उनकी वापसी में लंबा समय लगने वाला है। इस पूरे साल वह किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे।

Tokyo Olympics: Golf… गोल्ड से बस एक कदम दूर अदिति अशोक

टी-20 विश्वकप और एशेज सीरीज से भी हुए बाहर

Jofra Archer कोहनी की इंजरी के चलते टी-20 वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं। ECB ने इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि 2019 विश्व कप में आर्चर ने इंग्लैंड को विश्व चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था और ऐसे में उनका टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होना यकीनन इंग्लिश टीम के लिए बुरी खबर है।

Football: करीब 20 साल बाद बार्सिलोना से अलग हुए Lionel Messi 

ECB ने की पुष्टि

26 वर्षीय Jofra Archer ने पिछले सप्ताह अपनी दाहिनी कोहनी का स्कैन कराया था। स्कैन से पता चला कि उनकी कोहनी में पुरानी परेशानी फिर से उभर गई है। ईसीबी ने बयान में कहा, ‘इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड पुष्टि कर सकता है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के चोटिल दाहिनी कोहनी का पिछले हफ्ते फिर से स्कैन किया गया। इससे पता चला है कि उनकी कोहनी में पुरानी परेशानी फिर से उभर गई है। इस कारण वह भारत के खिलाफ वर्तमान सीरीज, ICC टी20 विश्व कप और ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।’ इन सब के अलावा BCCIकी घरेलू टी20 प्रतियोगिता इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)में भी वह हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

Tokyo Olympics Wrestling: सेमीफाइनल में पहुंचे बजरंग, पदक से एक कदम दूर

पिछले एक साल से कोहनी की चोटे से परेशान हैं जोफ्रा 

 Jofra Archer ने साफ किया था कि वह अपनी इस कोहनी की चोट से पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही मैदान पर वापसी करेंगे। आर्चर पिछले एक साल से कोहनी की समस्या से बार-बार परेशान रहे हैं। इस चोट के कारण वह 2020 में दक्षिण अफ्रीका और इस साल की शुरुआत में भारत के दौरे पर कई मैचों से बाहर रहे। पिछले दिनों काउंटी मैच में ससेक्स के लिए मैदान में उतरने के बाद उन्हें फिर इस परेशानी का सामना करना पड़ा जिसके बाद डॉक्टरों ने सर्जरी का फैसला किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here