Bhanuka Rajapaksa ने महज 23 मैच खेलने के बाद रिटायरमेंट का किया ऐलान, जानिए वजह

0
319

नई दिल्ली। श्रीलंका की टीम के शानदार ओपनर भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) ने 5 जनवरी को रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। भानुका राजपक्षे ने अपना इस्तीफा श्रीलंका क्रिकेट (SLC) को सौंप दिया और तत्काल प्रभाव से संन्यास की घोषणा कर दी। SLC को सौंपे गए पत्र में 30 वर्षीय भानुका राजपक्षे ने रिटायरमेंट लेने का कारण भी बताया है। बता दें कि  श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उनको एक साल के लिए बैन किया हुआ है।

ICC Test Ranking: जसप्रीत बुमराह की टॉप-10 में हुई वापसी, विराट को हुआ नुकसान

रिटायरमेंट लेने की वजह पारिवारिक दायित्व बताई

इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का कारण Bhanuka Rajapaksa ने पारिवारिक दायित्वों को समय देना बताया है। अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा है, “मैंने एक खिलाड़ी और एक पति के रूप में अपनी स्थिति पर बहुत सावधानी से विचार किया है और पितृत्व और संबंधित पारिवारिक दायित्वों को देखते हुए यह निर्णय ले रहा हूं।” भानुका पर पिछले साल सितंबर में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक साल का बैन और 5 हजार यूएस डालर का जुर्माना लगाया था।

सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली CORONA संक्रमित

महज 23 मैच बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

Bhanuka Rajapaksa ने 5 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मैचों में श्रीलंका की टीम का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने साल 2019 में टी20 क्रिकेट से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था और 2021 में उनको वनडे क्रिकेट खेलने का मौका मिला था। हालांकि, महज 23 इंटरनेशनल मैचों के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वनडे क्रिकेट में भानुका राजपक्षे ने 89 रन और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 320 रन बनाए थे।

Pro kabaddi League 2021-22 : आज दबंग दिल्ली और तेलुगू टाइटंस में होगी जोरदार भिड़ंत

SLC ने Bhanuka Rajapaksa पर लगाया था प्रतिबंध 

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने जब Bhanuka Rajapaksa पर प्रतिबंध लगाया था तो उस समय बयान जारी कर बोर्ड ने कहा था, “जांच में राजपक्षे को खिलाड़ियों के 2019-2020 अनुबंध के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जिसके बाद उन पर सभी प्रारूप से एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है और उन्हें दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। उन पर 5 हजार डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here