T20 World Cup से पहले पाकिस्तान को लगा झटका, कोच Grant Bradburn ने दिया इस्तीफा

0
597
Advertisement

नई दिल्ली। टी-20 विश्वकप (T20 World Cup) के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे है। इससे पहले पाकिस्तान की टीम को जोरदार झटका लगा है। पाकिस्तान के हाई परफॉर्मेंस कोचिंग प्रमुख ग्रांट ब्रैडबर्न (Grant Bradburn) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर ब्रैडबर्न 3 साल से पीसीबी से जुड़े थे। वो सितंबर 2018 से जून 2020 के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच भी रहे थे। इसके बाद उन्होंने कोचिंग के विकास की जिम्मेदारी संभाली।

IPL 2021: T20 क्रिकेट में आज का मैच MS DHONI के लिए खास, बनाएंगे के ये रिकॉर्ड

पीसीबी के साथ कार्य करना अच्छा अनुभव रहा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा जारी एक बयान में Grant Bradburn ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट के साथ काम करना गर्व की बात रही। मैं सुनहरी यादों और शानदाार अनुभव के साथ विदा ले रहा हूं। मैं पीसीबी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे भी सीखने का अच्छा अवसर दिया। रमीज राजा के पीसीबी चेयरमैन बनने के बाद से पद छोड़ने वाले ब्रैंडबर्न पांचवें आला अधिकारी हैं। उनसे पहले पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक, गेंदबाजी कोच वकार युनूस, सीईओ वसीम खान और मार्केटिंग हेड बाबर हमीद पद छोड़ चुके हैं।

Uber Cup: क्वार्टर फाइनल में जापान ने भारत की दी मात

 Grant Bradburn ने कहा परिवार को भी प्राथमिकता

Grant Bradburn ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के चलते वह परिवार के साथ समय नहीं बिता पा रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि मेरी पत्नी मारी और तीन बच्चों ने भी मुझे पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा करने की अनुमति देकर बहुत त्याग किया है। कोविड-19 नियमों ने उनके लिए पाकिस्तान का दौरा करना और इस देश की गर्मजोशी, प्यार और दोस्ती को महसूस करना चुनौतीपूर्ण बना दिया। अब मेरे लिए परिवार को प्राथमिकता देने और अगली कोचिंग चुनौती के लिए आगे बढ़ने का समय है।

IPL 2021 का खिताब जीतने के लिए यह रहेगी CSK की रणनीति

ब्रैडबर्न ने न्यूजीलैंड के लिए 7 टेस्ट और 11 वनडे मैच खेले 

Grant Bradburn ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते थे। उन्होंने 1990 से 2001 तक न्यूजीलैंड के लिए 7 टेस्ट और 11 वनडे मैच खेले। ब्रैडबर्न ने न्यूजीलैंड-ए और न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम को भी कोचिंग दी। उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने देश में संचालित हो रहे सभी हाई परफॉर्मेंस सेंटर में काम कर रहे सपोर्ट स्टाफ के ट्रेनिंग के स्तर को ऊंचा उठाने की जिम्मेदारी दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here